श्रीलंका क्रिकेट-बीसीसीआई के बीच बैठक टली

गुरुवार, 23 जून 2011 (00:42 IST)
अगले महीने होने वाली श्रीलंकाई प्रीमियर लीग में भारतीय खिलाड़ियों की भागीदारी को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। श्रीलंका क्रिकेट और बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के बीच गुरुवार को होने वाली बैठक श्रीलंकाई अधिकारियों की व्यस्तता के कारण टाल दी गई।

श्रीलंका के खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगामेगे की सलाह पर श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष डीएस डिसिल्वा और सचिव निसांथा रणतुंगा को कल बीसीसीआई अधिकारियों से मिलना था।

अलुथगामेगे ने कहा कि फिलहाल बैठक टाल दी गई है लेकिन श्रीलंकाई अधिकारी मसले का समाधान निकालने के लिए बीसीसीआई के संपर्क में है।

उन्होंने कहा क‍ि श्रीलंका क्रिकेट और बीसीसीआई अधिकारियों के बीच बैठक नहीं हो सकी। कल संसद में जरूरी बैठक है लिहाजा वे भारत नहीं जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि श्रीलंकाई अधिकारी फोन पर बीसीसीआई के संपर्क में हैं और जल्दी ही भारत जाएंगे। हम भारतीय खिलाड़ियों की लीग में भागीदारी की कोशिश में लगे हुए हैं।

बीसीसीआई ने 12 भारतीय क्रिकेटरों प्रवीण कुमार, मुनाफ पटेल, इरफान पठान, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, रविंदर जडेजा, मनोज तिवारी, सौरभ तिवारी, उमेश यादव, विनय कुमार, मनीष पांडे और पाल वल्थाटी को अनापत्ति प्रमाण पत्र देने से इनकार कर दिया है।

बोर्ड का कहना है कि यह लीग श्रीलंका क्रिकेट नहीं बल्कि उसकी ओर से सिंगापुर स्थित एक निजी इकाई आयोजित कर रही है। श्रीलंका क्रिकेट ने हालांकि इसका खंडन करते हुए कहा है कि लीग पूरी तरह से वह ही आयोजित कर रहा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें