संगकारा का शतकीय प्रहार, श्रीलंका 2 विकेट से जीता

शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2014 (22:21 IST)
फतुल्लाह। रहस्यमयी गेंदबाज अजंता मेंडिस की जादूगरी और बेहतरीन फार्म में चल रहे कुमार संगकारा के उत्कृष्ट शतक से श्रीलंका एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आज यहां रोमांच से भरे मैच में भारत को दो विकेट से हराने में सफल रहा। श्रीलंका ने यह जीत तब हासिल की, जब अंतिम 4 गेंदें फेंकी जाना शेष थी। 'मैन ऑफ द मैच' संगकारा, जब आउट हुए तब श्रीलंका विजय से 7 कदम दूर था।

भारत पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने के बाद शिखर धवन (94) और कप्तान विराट कोहली (48) के बीच दूसरे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी से अच्छी स्थिति में दिख रहा था। इसके बाद मेंडिस (60 रन देकर चार विकेट) ने अपनी जादूगरी दिखाई और भारत को नौ विकेट पर 264 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। आफ स्पिनर सचित्रा सेनानायके ने भी 41 रन देकर तीन विकेट लिए।

FILE

भारत की तरह श्रीलंका का मध्यक्रम भी बुरी तरह लडखड़ाया और उसने बीच में 49 रन के अंदर पांच विकेट गंवाए। संगकारा ने लेकिन एक छोर संभाले रखा। उन्होंने 84 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 103 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा (64) ने भी अर्धशतक जमाया, जिससे श्रीलंका ने 49.2 ओवर में आठ विकेट पर 265 रन बनाकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। वह अब आठ अंक लेकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है।

भारतीय स्पिनरों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। रविंद्र जडेजा ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन ने भी अच्छी गेंदबाजी की और 42 रन देकर दो विकेट हासिल किए लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज कमाल नहीं दिखा पाए। मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए लेकिन इसके लिए उन्होंने 81 रन लुटाए। भुवनेश्वर ने पहले छह ओवर में केवल 14 रन दिए लेकिन डेथ ओवरों में उन्होंने 20 गेंदों पर 31 रन दे दिए।

पिच का मिजाज आज कुछ बदला हुआ था। गेंद पहले ओवर से ही नीचे रह रही थी लेकिन संगकारा ने अपने अनुभव और फार्म का बेजोड़ नमूना दिखाया जो आखिर में दोनों टीमों के बीच मुख्य अंतर रहा।

लाहिरू तिरिमाने (38) और कुसाल परेरा ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़कर श्रीलंका को अच्छी शुरुआत दिलाई। तिरिमाने ने शमी पर लगातार दो चौके और परेरा ने छक्का जमाया। अश्विन ने तिरिमाने को पगबाधा आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई।

कुशल परेरा ने 21वें ओवर में अपना तीसरा वनडे अर्धशतक पूरा किया, लेकिन अश्विन की ऑफ ब्रेक उनके बल्ले का किनारा लेकर दिनेश कार्तिक के दस्तानों में चली गई। यह अश्विन का वनडे में 100वां विकेट था। परेरा ने अपनी पारी में 81 गेंद खेली तथा चार चौके और दो छक्के लगाए।

संगकारा जब 30 रन पर थे तो कार्तिक ने उन्हें स्टंप आउट करने का बेहतरीन मौका गंवाया। जडेजा को इसके लिए अधिक निराश नहीं होना पड़ा। उन्होंने महेला जयवर्धने (9) और दिनेश चंदीमल (0) को लगातार गेंदों पर आउट करके भारत को वापसी दिलाई। जयवर्धने ने एक्स्ट्रा कवर पर आसान कैच दिया तो चंदीमल टर्न लेती गेंद पर चकमा खाकर बोल्ड हुए।

शमी ने पहले छह ओवर में 42 रन दिए लेकिन उन्होंने दूसरे स्पैल में दूसरी गेंद पर ही एंजेलो मैथ्यूज (6) को आउट करके अच्छी शुरुआत की और फिर सचित्रा सेनानायके (12) पैवेलियन भेजा। संगकारा पर हालांकि इसका कोई असर नहीं पड़ा।
श्रीलंका को आखिरी चार ओवर में 33 रन चाहिए थे। संगकारा ने शमी पर छक्का और भुवनेश्वर पर लगातार दो चौके लगाए। उन्होंने शमी की गेंद चार रन के लिए भेजकर अपना 18वां शतक पूरा किया। वह अगली गेंद पर आउट हो गए लेकिन तब श्रीलंका को 10 गेंद पर केवल 7 रन की दरकार थी।
FILE

इससे पूर्व श्रीलंकाई गेंदबाजों ने पहले दस ओवरों में केवल 37 रन दिए और इस बीच रोहित का विकेट भी लिया। रोहित गेंद खेलने के लिए काफी आगे बढ़ गए थे लेकिन अंपायर निजेल लांग ने उन्हें पगबाधा आउट दे दिया। श्रीलंका के तेज आक्रमण की धार भी कुंद दिख रही थी। इस बीच मैथ्यूज भी अपना चौथा ओवर करते समय चोट के कारण बाहर चले गए।

श्रीलंका ने 16वें ओवर से दोनों छोर से स्पिनरों को लगा दिया। धवन ने 68 गेंदों पर अपना नौवां अर्धशतक पूरा किया। कोहली ने चतुरंगा डिसिल्वा को कड़ा सबक सिखाया जबकि धवन ने तिसारा परेरा पर चौका और छक्का लगाया। भारत का स्कोर 26वें ओवर में एक विकेट पर 128 रन था।

इसके बाद मेंडिस को पवेलियन छोर से गेंद सौंपी गई जिससे पासा पलटा। अपने पहले स्पैल में चार ओवर में 22 रन देने वाले मेंडिस ने कोहली को अपनी कैरम बाल पर आउट करके उन्हें अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया। भारत ने 33वें ओवर में बल्लेबाजी पावरप्ले ले लिया लेकिन इन पांच ओवरों में उसने केवल 28 रन बनाए।

मेंडिस ने एक ओवर में दो विकेट लिए। इनमें धवन (94) का विकेट भी शामिल था जिन्होंने अपनी 114 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। निचले क्रम में जडेजा (नाबाद 22), अश्विन (18) और शमी (नाबाद 14) ने भारत का स्कोर 250 के पार पहुंचाया। (भाषा/वेबदुनिया)

वेबदुनिया पर पढ़ें