भारत के सचिन तेंडुलकर इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की सिरीज में दो बार नर्वस नाइनटीज का शिकार होने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की जारी ताजा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रेटिंग में नौ पायदानों की छलाँग लगाते हुए बल्लेबाजों में 12वें नंबर पर पहुँच गए।
सचिन ने शनिवार को लॉर्ड्स में खत्म हुई इस सिरीज में 17.99 आठ, 55.71 94 और 30 रन बनाए। उन्हें सिरीज से 17 रेटिंग अंक मिले और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक्स कैलिस की बराबरी कर ली।
ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी दो पायदान फिसल गए और वे 19वें नंबर पर हैं। युवराजसिंह एक पायदान की तरक्की के साथ 18वें नंबर पर पहुँच गए।
सिरीज के आखिरी चार मैचों में बेहद खराब प्रदर्शन करने वाले कप्तान राहुल द्रविड़ सात पायदान गिरकर 15वें नंबर पर आ गए। रेटिंग में चोटी के 10 बल्लेबाजों और गेंदबाजों और पाँच ऑलराउंडरों में भारत का कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं है।
वास्तव में चोटी के 20 गेंदबाजों में भी किसी भारतीय खिलाड़ी का नाम नहीं है। अजीत आगरकर सात पायदान लुढ़ककर 25वें नंबर की शोभा बढ़ा रहे हैं। जहीर खान को तीन पायदानों की तरक्की मिली, मगर वह 27वें नंबर पर ही हैं।
बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग चोटी पर बरकरार हैं। गेंदबाजों और ऑलराउंडरों दोनों की फेहरिस्त में दक्षिण अफ्रीका के शान पोलक सबसे ऊपर हैं।