सहवाग का खराब फार्म जारी, दिल्ली 38 रन से जीता

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2014 (20:30 IST)
FILE
नई दिल्ली। वीरेंद्र सहवाग तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के बावजूद फार्म में नहीं लौटे लेकिन मौजूदा चैंपियन दिल्ली को अपने स्टार बल्लेबाज का सस्ते में आउट होना महंगा नहीं पड़ा और उसने विजय हजारे ट्रॉफी के उत्तर क्षेत्र चरण के अपने पहले मैच में आज यहां जम्मू कश्मीर को 38 रन से हराया।

दिल्ली ने फिरोजशाह कोटला के धीमे विकेट पर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 256 रन बनाए। उसकी तरफ से कप्तान गौतम गंभीर ने 58 रन बनाए। उन्होंने उन्मुक्त चंद (42) के साथ पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़े।

सहवाग फिर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे लेकिन केवल 15 रन ही बना पाए। पुनीत बिष्ट (39) और सुमित नारवाल (22) ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन जुटाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। आखिरी दो ओवरों में 40 रन बने।

इसके जवाब में जम्मू कश्मीर ने तेज शुरुआत की। आदिल ऋषि (36) और शुभम खजूरिया (46) ने दूसरे विकेट के लिए 11 ओवरों में 72 रन जोड़े लेकिन अनुभवहीनता उनके आड़े आई और उसकी पूरी टीम 45.4 ओवर में 218 रन पर आउट हो गई। कप्तान परवेज रसूल (30) के आउट होने के बाद कश्मीर की उम्मीदें भी समाप्त हो गई।

दिल्ली की तरफ से तेज गेंदबाज सुमित नारवाल ने 32 रन देकर दो और विकास टोकस ने 28 रन देकर दो विकेट लिए। रसूल ने मैच के बाद कहा मुझे उम्मीद थी कि हम दिल्ली को 220 रन पर रोक लेंगे लेकिन आखिरी दो ओवर हमें महंगे पड़े। यहां तक बल्लेबाजी के दौरान भी क्षेत्ररक्षण की पाबंदी के दौरान हमने अच्छा प्रदर्शन किया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें