भारत भले ही अभी तक मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर का विकल्प नहीं ढूँढ़ पाया हो, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष शरद पवार का मानना है कि देश का हर गाँव एक सचिन पैदा कर सकता है।
केन्द्रीय कृषिमंत्री पवार ने शंभु भाई क्रिकेट पैवेलियन के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि देश का हर गाँव एक सचिन पैदा कर सकता है। बीसीसीआई गाँव-गाँव तक इस खेल को पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि नई प्रतिभाएँ सामने आ सकें। सत्तर लाख रुपए की लागत का यह पैवेलियन खेड़ा जिला क्रिकेट संघ और नादियाड शिक्षा सोसायटी ने मिलकर तैयार किया है।
पवार ने कहा कि मैं राजनीति को इस खेल को खराब नहीं करने दूँगा। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान माहौल में तनाव पर कहा कि हारने वाली टीम को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करानी पड़ती है और ऐसी चीजें केवल भारत और पाकिस्तान में ही होती हैं। पवार ने कहा कि हार और जीत खेल का हिस्सा होते हैं और इन्हें स्वीकार करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि समाचार चैनल भी भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान माहौल को गर्माने का काम करते हैं। चैनल प्रशंसकों की निराशा, गुस्से और हिंसात्मक व्यवहार को दिखाते हैं और इससे खिलाड़ी प्रभावित होते हैं। बीसीसीआई प्रमुख ने कहा कि यदि भारत की हार पाकिस्तान के हाथों होती है तो सांसद भी गंभीर बातों पर बहस करने के बजाय हार का कारण पूछते हैं।