हावर्ड नामांकन : ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड निराश

बुधवार, 30 जून 2010 (15:47 IST)
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के क्रिकेट अधिकारी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जॉन हावर्ड के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के उपाध्यक्ष की दौड़ से बाहर होने से काफी निराश हैं। उन्होंने कहा कि वे एक महीने के अंदर नए उम्मीदवार का नाम घोषित कर देंगे।

हावर्ड इस पद के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के संयुक्त उम्मीदवार थे, लेकिन उन्हें टेस्ट खेलने वाले अधिकतर देशों का समर्थन नहीं मिला।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट ने यहाँ संयुक्त बयान में कहा कि हम अब भी मानते हैं कि उनका नामांकन तर्कसंगत था और कार्यकारी बोर्ड की आज की बैठक में जो फैसला किया गया उससे हम बेहद निराश हैं।

बयान में कहा गया है कि आईसीसी ने नए नामांकन के लिए आग्रह किया है और वे 31 अगस्त तक नए उम्मीदवार को नामित करने पर विचार करेंगे।

हावर्ड के नामांकन को एशिया और अफ्रीकी देशों ने नामंजूर कर दिया जिसके कारण आईसीसी ने सिंगापुर में अपने कार्यकारी बोर्ड की बैठक में इस पर चर्चा की गई। हावर्ड को उपाध्यक्ष बनने के लिए दस में से कम से कम सात देशों का समर्थन चाहिए था लेकिन उन्हें केवल ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का समर्थन ही हासिल था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें