एडिलेड। कोच डेरेन लीमैन ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया की विवादास्पद गेंदबाजी रोटेशन नीति समाप्त हो गई है और तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ रेयान हैरिस को एडिलेड में अगले हफ्ते होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट की टीम से आराम नहीं दिया जाएगा।
लीमैन ने साथ ही कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी इंग्लैंड के बल्लेबाज जोनाथन ट्राट को लेकर छींटाकशी भी नहीं करेंगे जिन्हें तनाव से जुड़ी बीमारी के कारण स्वदेश लौटना पड़ा है।
ऑस्ट्रेलिया कोच ने इस बीच बड़बोले सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर से भी बात की जिन्होंने ब्रिसबेन में पहले टेस्ट में घरेलू टीम की जीत के दौरान ट्राट को ‘खराब और कमजोर’ कहा था।
लीमैन ने कहा कि उन्हें (वार्नर) पता है कि हद कहां है। मुझे लगता है कि उन्होंने स्वयं ही कहा कि उन्होंने हद पार कर दी थी इसलिए यह बेहतर है कि वे समझ रहे हैं। लीमैन ने साथ ही इन अटकलों पर भी विराम लगाया कि गुरुवार से एडिलेड में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में हैरिस को आराम दिया जाएगा।
ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा कि अगर वे पूरी तरह से फिट हैं तो खेलेंगे। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से कहता आया हूं कि इस पर हम अपना रुख नहीं बदलेंगे। अगर वे खेलने के लिए फिट हैं तो खेलेंगे।
लीमैन ने कहा कि हम गेंदबाजों को रोटेट नहीं करते। अगर आप फिट हैं तो आप खेलेंगे। प्रत्येक मैच में सर्वश्रेष्ठ एकादश ही ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलेगी। (भाषा)