हैरिस खेल सकते हैं आईसीएल में

बुधवार, 22 अगस्त 2007 (22:45 IST)
न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस हैरिस इंडियन क्रिकेट लीग से जुड़ सकते हैं। हालाँकि हैरिस ने 2004-05 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेली है, लेकिन वे न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट में लगातार अहम योगदान देते रहे हैं।

खबरों कअनुसार हैरिस ने आईसीएल से करार कर लिया है। आईसीएल ने चार खिलाड़ियों को प्रस्ताव भेजे हैं, इनमें हैरिस, क्रिस केर्न्स और नाथन एस्टल शामिल हैं। चौथे खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

37 वर्षीय हैरिस ने आईसीएल से जुड़ने के लिए घरेलू टीम केंटबरी के साथ नया करार करने से इनकार कर दिया है। हैरिस ने पिछले सत्र में केंटबरी की तरफ से 60.33 के औसत से सबसे अधिक 362 रन बनाए थे और नौ विकेट भी चटकाए थे।

उल्लेखनीय है वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक, मोहम्मद यूसुफ, अब्दुल रज्जाक, दक्षिण अफ्रीका के लांस क्लूसनर और निकी बोए शामिल हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें