भारतीय क्रिकेट टीम भले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 दिसम्बर 2019 को तीन एक दिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मैच 8 विकेट से हार गई हो और कप्तान विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को कोसा जा रहा हो लेकिन यह बात भी नहीं भूलनी चाहिए कि खेल का मापदंड सिर्फ एक मैच नहीं होता है। टीम इंडिया के गौरवशाली अतीत को भूलना भी एक बेमानी होगी।
यदि हम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में 2010 से लेकर अभी तक के 10 सालों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो पाते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा बार टीम इंडिया ने ही जीत हासिल की है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत ने सबसे ज्यादा 155 मैच जीते हैं जबकि दूसरे नंबर पर आसीन ऑस्ट्रेलिया ने 125 मैचों में सफलता पाई है। तीसरे नंबर पर आसीन क्रिकेट के जनक इंग्लैंड ने 123 वनडे मैच जीते है।