ग्वालियर में भारत बांग्लादेश मैच में मंडराया खतरा, चप्पे चप्पे पर होगी पुलिस

WD Sports Desk

शनिवार, 5 अक्टूबर 2024 (11:55 IST)
India vs Bangladesh Gwalior News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रविवार को होने वाले भारत-बांग्लादेश टी20 मैच के लिए 2,500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
 
बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचारों के विरोध में दक्षिणपंथी संगठनों ने रविवार के मैच को रद्द करने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया था।
 
अधिकारी ने कहा कि दोनों टीमें बुधवार से जिन होटलों में रुकी हुई हैं, उन्हें कड़ी सुरक्षा के घेरे में ले लिया गया है।
 
ग्वालियर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना ने पीटीआई को बताया, ‘‘मैच के दिन दोपहर दो बजे से पुलिसकर्मी सड़कों पर होंगे। मैच खत्म होने के बाद दर्शक जब तक घर नहीं पहुंच जाते तब तक वे ड्यूटी पर रहेंगे। निषेधाज्ञा लागू होने के बाद निगरानी कड़ी कर दी गई है। हम सोशल मीडिया पर भी नजर रख रहे हैं।’’

ALSO READ: अभिमन्यु आखिरकार चक्रव्यूह तोड़ने की कगार पर, BCCI Border Gavaskar Trophy में दे सकती है मौका
जिला मजिस्ट्रेट ने शांति बनाए रखने और मैच को घटना मुक्त बनाने के लिए विरोध प्रदर्शन और भड़काऊ सामग्री विशेषकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने पर प्रतिबंध लगाते हुए निषेधाज्ञा लागू की थी। ये आदेश सात अक्टूबर तक लागू रहेंगे।
 
यह मैच नये माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा जिसमें 30,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है।  (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी