कप्तान विराट कोहली ने इस सीरीज की शुरुआत एक डक के साथ की थी। आदिल की गेंद पर वह आर्चर को कैच थमा बैठे थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने मुड़कर नहीं देखा और सीरीज में तीन अर्धशतक जमाए वह भी नाबाद। इस सीरीज में कोहली ने रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी। टी-20 में सर्वाधिक 3000 रन पूरे किए और सर्वाधिक 26 वां और उसके बाद 27वां और 28 वां शतक लगाया। कोहली ने एक कप्तान के तौर पर भी टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड लगाया। इस सीरीज में विराट कोहली ने कुल 231 रन बनाए, तीन अर्धशतकों में से दो में टीम इंडिया को जीत मिली। उनको इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज का इनाम भी मिला है।
श्रेयस अय्यर (121 रन)