नंबर 1 टी-20 टीम इंग्लैंड को धूल चटाने में इन 3 खिलाड़ियों का रहा अहम योगदान

रविवार, 21 मार्च 2021 (00:41 IST)
भारत ने विश्व की नंबर 1 टी-20 टीम को अपनी सरजमीं पर परास्त कर दिया है और सीरीज 2-1 से जीत ली है। इससे आगामी टी-20 विश्वकप के लिए भारत को आत्मविश्वास मिलेगा। टीम इंडिया के लिए बेहतर बात यह रही कि आखिरी के दो मैचों में वह टॉस हारी और ओस की परिस्थितियों में भी मैच जीती। 
 
भारत और इंग्लैंड की यह टी-20 सीरीज काफी रोचक रही। इस ट्रॉफी के विजेता के लिए पांचवे मैच का इंतजार करना पड़ा और उस पर भी अंतिम 10 ओवरों तक यह पता नहीं था कि मैच किसके पक्ष में जा रहा है। इस कारण इन 3 खिलाड़ियों का योगदान इस टी-20 सीरीज में बहुत अहम रहा।
 
विराट कोहली (231 रन)

कप्तान विराट कोहली ने इस सीरीज की शुरुआत एक डक के साथ की थी। आदिल की गेंद पर वह आर्चर को कैच थमा बैठे थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने मुड़कर नहीं देखा और सीरीज में तीन अर्धशतक जमाए वह भी नाबाद। इस सीरीज में कोहली ने रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी। टी-20 में सर्वाधिक 3000 रन पूरे किए और सर्वाधिक 26 वां और उसके बाद 27वां और 28 वां शतक लगाया। कोहली ने एक कप्तान के तौर पर भी टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड लगाया। इस सीरीज में विराट कोहली ने कुल 231 रन बनाए, तीन अर्धशतकों में से दो में टीम इंडिया को जीत मिली। उनको इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज का इनाम भी मिला है।
श्रेयस अय्यर (121 रन)
 
देखने में भले ही यह 121 रन हों लेकिन विराट कोहली के बाद जिस भारतीय बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं वह श्रेयस अय्यर ही हैं। श्रेयस ने मुश्किल समय पर आकर यह रन बनाए। पहले मैच में उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ टी-20 पारी (67 रन) खेली थी। पहले के बाद उन्होंने चौथे टी-20 में भी हार्दिक पांड्या के साथ तेद गति से रन बनाए जिसके कारण भारत 184 रनों तक पहुंच पाया। 
 
शार्दुल ठाकुर (8 विकेट) 
 
अगर किसी खिलाड़ी के कारण भारत यह सीरीज जीत पाया है तो वह है शार्दूल ठाकुर। इस सीरीज में शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक 8 विकेट चटकाए हैं लेकिन यह सिर्फ संख्या के बल से नहीं आंका जा सकता। उन्होंने अहम मौकों पर विकेट चटकाएं हैं जब पासा किसी भी तरफ पलट सकता था। चौथे मैच में बेन स्टोक्स और इयॉन मॉर्गन को लगातार दो गेंदो में आउट कर शार्दुल ने मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ दिया था। पांचवे टी-20 में भी शार्दुल ने खतरनाक जॉनी बेरेस्टो को 7 रनों पर पवैलियन भेजा और सेट बल्लेबाज डेविड मलान का मिडल स्टंप उखाड़कर टीम इंडिया को मैच में वापस ले आए। (वेबदुनिया डेस्क)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी