टी-20 में पहली बार रोहित-विराट ने की ओपनिंग, 6 ओवर में जड़े 60 रन

शनिवार, 20 मार्च 2021 (19:45 IST)
कप्तान विराट कोहली ने टॉस हारकर यह बताया कि केएल राहुल आज पांचवा टी-20 नहीं खेलेंगे। सभी फैंस को लगा कि आज ईशान किशन फिर रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे। लेकिन अगला वाक्य कहकर विराट कोहली ने फैंस को चौंका दिया उन्होंने कहा आज रोहित के साथ वह ओपनिंग करेंगे।
 
सभी को लगा कि पहले 6 ओवरों के पॉवरप्ले में भारत का प्रदर्शन इस सीरीज में अच्छा नहीं रहा है तो कहीं यह निर्णय खराब ना हो। सस्ते में रोहित या कोहली का विकेट ना चला जाए लेकिन इसके ठीक उलट हुआ। भारत ने इस सीरीज में पहले पॉवर प्ले यानि की 6 ओवरों में 60 रन जड़ दिए। फील्डिंग रिसट्रिकशन का दोनों ही बल्लेबाजों ने जमकर फायदा उठाया। 
 
गौरतलब है कि टीृ20 क्रिकेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा पहली बार सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। दोनों ही आक्रमक बल्लेबाज हैं और पहले पॉवरप्ले में दोनों ने कोई भी मिस शॉट नहीं खेला। हालांकि रोहित 45 के स्कोर पर थे तब गेंद का एक किनारा लग कर गेंद थर्ड मैन पर गई और मार्क वुड कैच नहीं कर पाए। 
इसका रोहित शर्मा ने भरपूर फायदा उठाया और अपना अर्धशतक छ्क्का जमा कर पूरा किया। खबर लिखे जाने तक रोहित शर्मा ने 34 गेंद में 64 रन बना चुके थे और बेन स्टोक्स की गेंद पर बोल्ड हो गए थे। रोहित ने शानदार 4 चौके और 5 छक्के लगाए हैं। विराट कोहली बस उनका साथ दे रहे हैं। और 19 गेंदो में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 21 रन बनाए हैं। कोहली और रोहित के बीच पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी हुई। विराट कोहली ने भी आगे खेलते हुए 36 गेंदो में 50 रन पूरे किए। 

कोहली और रोहित की साझेदारी ने भारत के लिए एक बहुत बड़े स्कोर की नींव रख दी। इससे पहले टी-20 सीरीज में भारत पहले पॉवरप्ले में विकेट गंवा बैठता था और फिर स्कोर 200 तक जा ही नहीं पाता था। लेकिन आज ऐसा लगता है कि इंग्लैंड को 200 रनों से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करना होगा अगर भारतीय बल्लेबाजी क्रम नहीं बिखरता है तो।
 
पहले पॉवरप्ले में भारत ने एक भी विकेट नही गंवाया और उल्टा 10 की रनगति से रन जड़ कर इंग्लैंड को दबाव में ला दिया। इस कारण रोहित शर्मा के आउट होने से पहले नवें ओवर में ही भारत के 94 रन बन गए। (वेबदुनिया डेस्क)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी