सभी को लगा कि पहले 6 ओवरों के पॉवरप्ले में भारत का प्रदर्शन इस सीरीज में अच्छा नहीं रहा है तो कहीं यह निर्णय खराब ना हो। सस्ते में रोहित या कोहली का विकेट ना चला जाए लेकिन इसके ठीक उलट हुआ। भारत ने इस सीरीज में पहले पॉवर प्ले यानि की 6 ओवरों में 60 रन जड़ दिए। फील्डिंग रिसट्रिकशन का दोनों ही बल्लेबाजों ने जमकर फायदा उठाया।