इंग्लैंड ने पहली पारी में खड़ा किया रनों का पहाड़, टीम इंडिया को बल्लेबाजी में करना होगा कमाल

रविवार, 7 फ़रवरी 2021 (10:35 IST)
चेन्नई। कप्तान जो रूट के शानदार दोहरे शतक की मदद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन रविवार को यहां अपनी पहली पारी में 578 रन बनाये। इंग्लैंड ने पहली पारी में रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। अब  मैच में वापसी के लिए टीम इंडिया को बल्लेबाजी में करना होगा कमाल।
 
इंग्लैंड की पारी का आकर्षण कप्तान जो रूट के 218 रन रहे। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने तीन-तीन विकेट लिये।
 
इंग्लैंड ने सुबह आठ विकेट पर 555 रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी थी। भारत पहले घंटे में ही बाकी बचे दो विकेट लेने में सफल रहा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी