IPL Mega Auction : विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और अर्शदीप सिंह 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में दो करोड़ रूपए के शीर्ष आधार मूल्य वाले 574 खिलाड़ियों की सूची में शामिल होंगे।
नीलामी में पंत (Rishabh Pant) सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में होंगे। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) जैसी टीम के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 110.50 करोड़ रूपए हैं। अन्य बड़े नामों में आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर, भारत के बेहतरीन टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और आवेश खान शामिल हैं।
इंग्लैंड के जोस बटलर (Jos Buttler) भी हमवतन हैरी ब्रुक (Harry Brook) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के साथ दो करोड़ रूपए के शीर्ष आधार मूल्य ब्रैकेट में हैं जबकि संन्यास ले चुके जेम्स एंडरसन (James Anderson) टी20 प्रारूप में मजबूत नहीं होने के बावजूद 1.25 करोड़ रूपए के आधार मूल्य से सूची में शामिल हैं।
विदेशी खिलाड़ियों से शीर्ष ब्रैकेट में दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क शामिल हैं। मार्को यानसेन और रचिन रविंद्र की कीमत 1.25 करोड़ रूपए है।