वैसे गाबा की पांचवें दिन की पिच भी कुछ सपाट लग रही है क्योंकि गिल ने सहजता से कट और ड्राइव किए। जब भी उन्हें कोई ढीली शार्ट पिच गेंद मिली तो उन्होंने उसे पुल करने में हिचकिचाहट नहीं दिखायी। पिच से कोई खास मूवमेंट नहीं मिलने के कारण गिल ने गेंद की लाइन में आकर शॉट लगाने में सहज नजर आए। उन्होंने अपना दूसरा अर्धशतक पूरा करने के बाद मिशेल स्टार्क के बाउंसर को बैकवर्ड प्वाइंट पर छह रन के लिए भी भेजा।
अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे नॉथन लियोन ने ऑफ साइड में करीबी क्षेत्ररक्षक नहीं रखने की रणनीति अपनायी जिसकी शेन वार्न ने भी आलोचना की। इसके अलावा आस्ट्रेलिया ने सत्र में अधिकतर समय आक्रामक क्षेत्ररक्षण लगाये रखा था। दूसरी तरफ पुजारा को कमिन्स की कई शार्ट पिच गेंदों का सामना करना पड़ा जिनमें से कुछ उनके शरीर पर भी लगी। (भाषा)