बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन 87242 दर्शक MCG में जुटे, बना नया रिकॉर्ड

WD Sports Desk

गुरुवार, 26 दिसंबर 2024 (13:55 IST)
Boxing Day Test : मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन रिकॉर्ड 87242 दर्शक मैदान में जुटे जो दोनों टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट में एक दिन की उपस्थिति का नया रिकॉर्ड है। चौथे टेस्ट के पहले दिन के टिकट मैच से दो सप्ताह पहले ही बिक गए थे।
 
दर्शकों को पहले दिन रोमांचक क्रिकेट भी देखने को मिला जब आस्ट्रेलिया के लिए पदार्पण करने वाले सैम कोंस्टास (Sam Konstas) ने पहले सत्र में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को दो छक्के जड़े। आखिरी सत्र में बुमराह ने भारतीय टीम को मैच में लौटाया।



ALSO READ: विराट कोहली ने 19 साल के कोंसटास को मारा धक्का, लग सकता है 1 मैच का बैन

आस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 311 रन बना लिए हैं। (भाषा )

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी