पाक टीम को लगा बड़ा झटका, यह तूफानी तेज गेंदबाज हुआ बांग्लादेश सीरीज से बाहर

WD Sports Desk

मंगलवार, 20 अगस्त 2024 (14:30 IST)
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर आमिर जमाल पीठ की चोट के बंगलादेश के साथ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार को आमिर जमाल के टेस्ट सीरीज से बाहर होने की पुष्टि करते हुए कहा कि उनका शुुरु में टीम में चयन किया गया था और उनकी भागीदारी फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन थी। उनकी पीठ की चोट से पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है इस कारण वह 30 अगस्त से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं और अब लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपनी फिटनेस पर काम करेंगे।

A scenic view for the #PAKvBAN Test series trophy reveal

Captains with the  at Daman-e-Koh, Islamabad

Read more  https://t.co/zs0NCPQi6d#TestOnHai pic.twitter.com/PnotytZpLy

— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 20, 2024
जमाल इस वर्ष मई से पीठ के निचले हिस्से की समस्या से जूझ रहे हैं। जमाल पाकिस्तान की टीम में एकमात्र तेज गेंदबाज ऑलराउंडर थे और उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं दी गई है। जमाल के बाद अब पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मीर हमजा, खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अली पर होगी।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी