Under 19 वनडे विश्वकप के क्वार्टरफाइनल से पहले भारत को लगा झटका, ऑलराउंडर हुआ बाहर
शनिवार, 29 जनवरी 2022 (14:08 IST)
एंटीगुआ: भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के आज बंगलादेश के खिलाफ आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2022 के क्वार्टर फाइनल मैच से पहले चोटिल ऑलराउंडर वासु वत्स की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज आराध्या यादव को टीम में शामिल किया गया।
आईसीसी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि वासु को हैमस्ट्रिंग की चोट लगी है और वह आगे इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। एक खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट (प्रतिस्थापन) के लिए इवेंट तकनीकी समिति की मंजूरी की आवश्यकता होती है।
आईसीसी ने एक बयान में कहा, “ हम यह पुष्टि करते हैं कि आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2022 की इवेंट तकनीकी समिति ने आराध्या यादव को भारतीय टीम में वासु वत्स की जगह लेने की मंजूरी दे दी है। समिति में अध्यक्ष क्रिस टेटली (आईसीसी इवेंट्स प्रमुख), बेन लीवर (आईसीसी के सीनियर इवेंट प्रबंधक), फवाज बख्श (टूर्नामेंट निदेशक), रोलैंड होल्डर (क्रिकेट वेस्ट इंडीज के प्रतिनिधि), एलन विल्किंस और रसेल अर्नोल्ड (स्वतंत्र प्रतिनिधि) शामिल हैं। ”
उल्लेखनीय है कि भारत और बंगलादेश के बीच क्वार्टर फाइनल मैच एंटीगुआ के कूलिज क्रिकेट मैदान में भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे खेला जाएगा।
भारत बनाम बांग्लादेश के मैच की विजेता टीम सेमीफाइनल में खेलेगी ऑस्ट्रेलिया से
शीर्षक्रम के बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 119 रन से हराकर आईसीसी अंडर 19 विश्व कप सुपर लीग सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इंग्लैंड और अफगानिस्तान पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं।
वहीं प्लेट सेमीफाइनल में संयुक्त अरब अमीरात ने मेजबान वेस्टइंडीज को 82 रन से हराया जबकि युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी को 35 रन से मात दी। टीग वीली और कोरी मिलर के अर्धशतकों और कैंपबेल केलावे के 47 रन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में सात विकेट पर 276 रन बनाये। जवाब में पाकिस्तान की टीम 157 रन पर आउट हो गई।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया जिसे केलावे और वीली ने गलत साबित कर दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिये 86 रन की साझेदारी की।
कासिम अकरम ने केलावे को पवेलियन भेजा, लेकिन उसके बाद मिलर क्रीज पर आये जिन्होंने 64 रन की पारी खेली। मिलर और विली ने 101 रन की साझेदारी की। अवैस अली ने वीली को आउट करके इस साझेदारी का अंत किया।
कप्तान कूपर कोनोली ने 33 और विलियम साल्जमैन ने 14 गेंद में 25 रन बनाये। जवाब में पाकिस्तान ने पांचवें ओवर में 27 रन पर ही दो विकेट गंवा दिये। अब्दुल फसीह (28) और इरफान खान (27) ने टीम को संकट से निकालने की कोशिश की, लेकिन साल्जमैन ने तीन विकेट लेकर पाकिस्तानी मध्यक्रम की कमर तोड़ दी।
ऑस्ट्रेलिया का सामना अब सेमीफाइनल में भारत या बांग्लादेश से होगा। प्लेट वर्ग में यूएई का सामना अब जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा जबकि वेस्टइंडीज हारने वाली टीम से प्लेऑफ खेलेगी।
अंडर-19 विश्व कप के बीच में ही स्वदेश वापस लौटेगी कनाडाई टीम
कैरिबियन के एंटीगुआ में जारी आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2022 में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बाद कनाडाई क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट के बीच में ही स्वदेश वापस लौटने का फैसला किया है।
क्रिकेट कनाडा (सीसी) ने कहा है कि वह अपनी आईसीसी अंडर-19 विश्व कप टीम के स्वास्थ्य और भलाई के लिए चिंतित है, जो कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बाद कैरिबियन में फंस गई है। क्रिकेट कनाडा के अध्यक्ष रशपाल बाजवा ने शनिवार को क्रिकबज को बताया, “ यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि इन युवाओं को अपने युवा करियर में इस तरह की चुनौती से गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में हम इन खिलाड़ियों को सुरक्षित और जल्दी घर वापस लाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। ”
उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को खुलासा किया था कि कनाडा टीम के 15 सदस्यों में से नौ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने ने टीम के अभियान को समाप्त कर दिया है। टीम अपने प्लेट ग्रुप मैचों में प्लेइंग इलेवन (एकादश) को मैदान में नहीं उतार पाएगी, इसलिए ये मैच रद्द कर दिए गए हैं। आईसीसी ने हालांकि फिलहाल त्रिनिदाद में आइसोलेशन में मौजूद संक्रमित खिलाड़ियों के नामों का खुलासा करने से इंकार किया है। आईसीसी के मुताबिक एक, दो दिनों में उनका टेस्ट किया जाएगा और फिर क्रिकेट कनाडा की उन्हें घर ले जाने की योजना है। बाजवा ने कहा, “ यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है कि हमारे अधिकतर खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन यही वह दुनिया है जिसमें हम इस महामारी के साथ रह रहे हैं।"