आरोन फिंच का खुलासा, सपने में मुझे डराते थे भुवनेश्वर और बुमराह

सोमवार, 16 मार्च 2020 (00:40 IST)
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने खुलासा किया कि जब वह भारत के 2018 दौरे पर आए थे तो उन्हें बुरे सपने आते थे कि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह मजे के लिए उनका विकेट ले रहे हैं।
 
फिंच ने अमेजन की हाल में जारी डाक्यू-सीरीज ‘द टेस्ट’ में कहा, मैं पसीने में उठता था कि भुवनेश्वर मुझे आउट कर रहे हैं। फिंच को भारत के दौरान सभी तीनों प्रारूपों में परेशानी हुई और उन्हें इस भारतीय तेज गेंदबाज की इनस्विंग गेंदों को खेलने में काफी परेशानी होती थी।
 
भुवनेश्वर ने 4 बार फिंच के विकेट चटकाए थे, जिसमें से 3 बार वनडे में और एक बार टी20 में आउट किया था। फिंच ने कहा, ऐसा भी समय होता था जब मैं रात को आउट होने के डर से उठ जाता था। मुझे लगता था कि मैं कल फिर बुमराह का सामना कर रहा हूं और वह मुझे मजे में आउट कर रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी