मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष प्रथम श्रेणी लीग शेफील्ड शील्ड के मुकाबले दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार नहीं हो पाएंगे, क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रतियोगिता का अंतिम दौर रद्द कर दिया है।
क्रिकेट.कॉम.एयू के अनुसार हालांकि सीए ने 27 मार्च को होने वाले फाइनल पर फैसला टाल दिया है। कोरोना वायरस को लेकर स्थिति की भविष्य में समीक्षा के बाद फाइनल के आयोजन पर फैसला किया जाएगा। सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रोबर्ट्स ने कहा है कि यात्रा की संभावना को कम करने के लिए शील्ड प्रतियोगिता का अंतिम दौर रद्द कर दिया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने और अंतत: खत्म करने में मदद मिलेगी। रोबर्ट्स ने कहा, इस तरह के समय में सभी की भलाई के लिए क्रिकेट सबसे अहम नहीं रह जाता। उन्होंने कहा, हम पिछले कुछ समय से संबंधित सरकारी एजेंसियों, हमारी मेडिकल टीम और संक्रमण रोग विशेषज्ञ के संपर्क में हैं और ये फैसले करने से पहले हमने उनकी सलाह पर ध्यान दिया है।
सीए प्रमुख ने कहा, ये ऐसे फैसले नहीं हैं जिनके क्रिकेट में हम आदी हैं, यह स्पष्ट है कि जहां भी संभव हो वहां लोगों के संपर्क की संभावना कम करके हमें विषाणु के फैलने की संभावना को सीमित करने में मदद करके अपनी भूमिका निभानी है।
इस हफ्ते पर्थ के वाका, एडीलेड के केरेन रोल्टन ओवल और मेलबोर्न के जंक्शन ओवल में होने वाले 3 मैचों में पहले ही दर्शकों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है। सीए इस विकल्प पर भी विचार कर रहा है कि अगर फाइनल नहीं खेला जा सका तो न्यू साउथ वेल्स ब्ल्यूज को खिताब दिया जाए जो अभी लीग तालिका में शीर्ष पर है।
अगर ऐसा होता है तो यह राज्य का 47वां शील्ड खिताब और 2013-14 के बाद पहला खिताब होगा। अगले हफ्ते हालांकि अगर जन स्वास्थ्य स्थिति में सुधार होता है तो पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार फाइनल में एनएसडब्ल्यू की प्रतिद्वंद्वी टीम विक्टोरिया की हो सकती है। गत चैंपियन विक्टोरिया ने पिछले 5 में से 4 शील्ड खिताब जीते हैं। टीम ने पिछले साल मेलबोर्न में फाइनल में एनएसडब्ल्यू को ही हराया था।