उन्होंने कहा कि उनकी टीम को अच्छी शुरूआत मिली थी परन्तु मैच के दौरान मध्य ओवरों में टीम अपने लक्ष्य से भटक गई। उन्होंनें यह भी माना कि रांची का विकेट चुनौतियों से भरा हुआ था। उन्होंने कहा कि रांची के मैदान का इतिहास देखे तो पाएंगे कि 150 रन यहां पहली पारी का औसत स्कोर है और उनकी टीम का प्रयास वहां तक पहुचने का था।