वन-डे से पहले टीम इंडिया को मिली यह खुशखबरी

बुधवार, 31 जनवरी 2018 (11:20 IST)
डरबन। दक्षिण अफ्रीका के सीनियर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स दाएं हाथ की तर्जनी अंगुली में चोट के कारण भारत के खिलाफ एक फरवरी से शुरू हो रही छह एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले तीन मैचों से बाहर हो गए हैं।


श्रृंखला का पहला मैच यहां एक फरवरी से खेला जाएगा जिसके बाद दूसरा मैच चार फरवरी (सेंचुरियन) और तीसरा मैच सात फरवरी (केप टाउन) में होगा। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) की वेबसाइट के मुताबिक भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में डिविलियर्स की अंगुली चोटिल हो गई जिसे पूरी तरह ठीक होने में दो सप्ताह का समय लगेगा।

उन्होंने बताया,  सीएसए की चिकित्सा टीम को उम्मीद हैं कि डिविलियर्स 10 फरवरी को वांडरर्स में खेले जाने वाले चौथे एकदिवसीय के लिए फिट हो जाएंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी