पुलिस ने आरोपी को घायल अवस्था में पकड़ा। हत्या के आरोपी को पलवल सिविल अस्पताल लाने के बाद डॉक्टरों ने इसको फरीदाबाद रेफर कर दिया है। खबरों के मुताबिक आरोपी का नाम आरोपी का नाम नरेश है और वह गांव मच्छगर का रहने वाला है। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। आरोपी ने चार लोगों को रास्ते में मारा है। फिर आगरा रोड और मीनार गेट के बीच में एक चौकीदार को मारा। पलवल अस्पताल में इस साइको किलर ने महिला को मौत के घाट उतार दिया। चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया