PAKvsSL के दूसरे टेस्ट में भी लगा दोहरा शतक, पाक मजबूत स्थिति में

बुधवार, 26 जुलाई 2023 (19:31 IST)
PAKvsSL युवा प्रतिभावान सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक (201) के दोहरे शतक और आगा सलमान (132 नाबाद) के शतक के दम पर पाकिस्तान ने दूसरे श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट के तीसरे दिन बुधवार को पांच विकेट के नुकसान पर 563 रन बना लिये।

पहली पारी में श्रीलंका को 166 रन के मामूली स्कोर पर आउट करने के बाद पाकिस्तान 397 रन की बढ़त बना चुका है और अब मेज़बान टीम के लिये मैच में वापसी करना मुश्किल होगा।

दूसरे दिन भले ही बारिश के कारण सिर्फ 10 ओवर का खेल हो सका, लेकिन तीसरे दिन शफीक की लय में कोई कमी नहीं आयी। कप्तान बाबर आज़म (39) का विकेट जल्दी गिरने के बावजूद शफीक ने अपना शतक पूरा किया और सऊद शकील के साथ चौथे विकेट के लिये 109 रन की साझेदारी की।

शकील 110 गेंद पर छह चौकों की सहायता से 57 रन बनाकर आउट हो गये, लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाज शफीक को उनके टेस्ट करियर के पहले दोहरे शतक तक पहुंचने से नहीं रोक सके। शफीक ने अंततः 326 गेंद पर 19 चौकों और चार छक्कों के साथ 201 रन बनाकर अपनी पारी समाप्त की।

Abdullah Shafique joins an elite group of Pakistan players#WTC25 | #SLvPAK pic.twitter.com/jRJOwfzduA

— ICC (@ICC) July 27, 2023
दूसरे छोर पर खड़े आग़ा सलमान ने इसके बाद पारी की रफ्तार बढ़ाकर अपने टेस्ट करियर में दूसरी बार सैकड़ा जमाया। सरफराज़ अहमद कुछ देर के लिये बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन उनके हेल्मेट पर गेंद लगने के कारण उन्हें रिटायर हर्ट होकर मैच छोड़ना पड़ा। पाकिस्तान ने मोहम्मद रिज़वान को सरफराज का कंकशन प्रतिस्थापन बनाकर बल्लेबाजी के लिये भेजा।

दिन का खेल खत्म होने से पहले सलमान 148 गेंद पर 132 रन बनाकर जबकि रिज़वान 61 गेंद पर 37 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी