BBL में एडम जैम्पा की मांकडिंग को अंपायर ने दिया नॉट आउट करार, वीडियो हुआ वायरल

मंगलवार, 3 जनवरी 2023 (18:30 IST)
मेलबर्न: मेलबर्न स्टार्स के कप्तान एडम जम्पा ने बिग बैश लीग (बीबीएल) मैच के दौरान मंगलवार को मेलबर्न रेनेगेड्स के बल्लेबाज टॉम रोजर्स के खिलाफ ‘मांकडिंग’ (नॉन-स्ट्राइकर को रन आउट) करने की कोशिश की लेकिन अंपायर ने इसमें उनकी गलती को पकड़ लिया जिससे इस स्पिन गेंदबाज को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।
 
मैकेंजी हार्वे को गेंदबाजी करते समय जम्पा ने अपना फॉलो-थ्रू पूरा किया और जब वह गेंद को हाथ से छोड़ने के करीब थे तभी पीछे मुड़े और स्टंप्स की गिल्लियां बिखेर कर रोजर्स के रन आउट होने की अपील की।
 
मैदानी अंपायर ने जम्पा की अपील को हालांकि यह कहते हुए खारिज कर दिया की उन्होंने अपना गेंदबाजी एक्शन पूरा कर लिया था । इसके बाद टेलीविजन अंपायर की मदद ली गयी जिसमें यह साफ हुआ कि जम्पा का हाथ गेंद को बल्लेबाज के लिए छोड़ने की स्थिति में था। इस तरह रोजर्स को राहत मिली।
इसके बाद जम्पा अपनी गेंदबाजी जारी रखने के लिए बॉलिंग मार्क के पास पहुंच गये।‘मांकडिंग’ पर एमसीसी के कानून 41.16 में कहा गया है कि एक गेंदबाज को रन आउट का प्रयास करने की अनुमति तब दी जाती है जब नॉन-स्ट्राइकर क्रीज को जल्दी छोड़ देता है।
 
इस नियम के मुताबिक, ‘‘ अगर नॉन-स्ट्राइकर गेंदबाज के गेंदबाजी एक्शन के पूरा होने से पहले क्रीज से बाहर निकलता है तो उसे रन आउट करने की अनुमति है।’’जम्पा ने नॉन स्ट्राइकर को रन आउट करने से पहले गेंदबाजी करते हुए अपना हाथ पूरा घुमा लिया था।इससे पहले टेस्ट सीरीज में भी मिचल स्टार्क ने मांकडिंग की कोशिश की थी।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी