5 विकेट से अफगानिस्तान को हराकर बांग्लादेश ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज

WD Sports Desk

मंगलवार, 12 नवंबर 2024 (11:35 IST)
AFGvsBANरहमानउल्लाह गुरबाज (101) और अजमतउल्लाह ओमरजई (चार विकेट और नाबाद 70) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्तान ने सोमवार को तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में बंगलादेश को पांच विकेट से हरा दिया है।

245 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान रहमानउल्लाह गुरबाज और सेदिकुल्लाह अटल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिये 41 रन जोड़े। आठवें ओवर में नाहिद राणा ने सेदिकुल्लाह अटल (14)को आउट कर बंगलादेश को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद रहमत शाह (8),हशमतउल्लाह शहीदी (6) रन बनाकर आउट हुये। इस दौरान गुरबाज एक छोर थामे रहे। अजमतउल्लाह ओमरजई और रहमानउल्लाह गुरबाज के बीच चौथे विकेट लिये 100 रनों की साझेदारी हुई।

39वें ओवर में मेहदी हसन मिराज ने आर गुरबाज को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। आर गुरबाज ने 120 गेंदों में पांच चौके और सात छक्के लगाते हुये (101) रनों की पारी खेली और अपनी टीम काे जीत की दहजीज तक ले गये। पांचवें विकेट के रूप में गुलबदीन नईब (एक) रन आउट हुये। अजमतउल्लाह ओमरजई ने 77 गेंदों में तीन चौके और सात छक्के लगाते हुए (नाबाद 70) रनों की पारी खेली। मोहम्मद नबी ने 27 गेंदों में पांच चौकों की मदद से (नाबाद 34) रन बनाये। अफगानिस्तान ने 48.2 ओवर में पांच विकेट पर 246 रन बनाकर मुकाबला पांच विकेट से जीत लिया।

बंगलादेश की ओर से नाहिद राणा और मुस्तफिजुर रहमान ने दो-दो विकेट लिये। मेहदी हसन मिराज ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आज यहां महमुदउल्लाह (98) और कप्तान मेहदी हसन मिराज (66) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर बंगलादेश ने अफगानिस्तान को जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य दिया था। बंगलादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश की तंजिद हसन और सौम्य सरकार की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े। नौवें ओवर में ए ओमरजई ने सौम्य सरकार (24) को बोल्ड कर अफगानिस्तान को पहली सफलता दिलाई। अगले ही ओवर में मोहम्मद नबी ने तंजिद हसन (19) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। 11वें ओवर में जाकिर हसन (चार) रनआउट हुये। मेहदी हसन मिराज और मो. तौहीद हृदोय ने पारी को संभालने का प्रयास किया।



A performance to remember from @AzmatOmarzay, who went on to bag his maiden Player of the Match Award!

Richly deserved! #AfghanAtalan | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/rxj64waxlT

— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) November 11, 2024
लेकिन राशिद खान ने 15वें ओवर में मो. तौहीद हृदोय (सात) को आउट कर दिया। ऐसे संकट के समय महमुदउल्लाह ने कप्तान के साथ पांचवें विकेट के लिये 145 की साझेदारी कर बंगलादेश की पारी में जान फूंकी। 46वें ओवर में ओमरजई ने मेहदी हसन मिराज (66) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद उन्होंने जाकेर अली(एक) और नासुम अहमद (5) को अपना शिकार बनाया। महमुदउल्लाह मैच की आखिरी गेंद पर रन लेने के प्रयास में रनआउट हुये। महमुदउल्लाह ने 98 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के लगाते हुये (98) रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। बंगलादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 244 का स्कोर खड़ा किया।

अफगानिस्तान की ओर अजमतउल्लाह ओमरजई को चार विकेट मिले। मोहम्मद नबी और राशिद खान ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी