चटगांव हिंसा के बाद भारत की बांग्लादेश सरकार को दो टूक, सुनिश्चित करे हिन्दुओं की सुरक्षा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 7 नवंबर 2024 (20:10 IST)
chittagong anti hindu violence latest update : बांग्लादेश के चटगांव में हिन्दुओं पर हुए हमले की भारत ने निंदा की है। बांग्लादेश से हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और चरमपंथियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी कहा है।
 
बांग्लादेश के चटगांव में भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट के बाद तनाव की खबरों के बीच भारत ने गुरुवार को ढाका से “चरमपंथी” तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने और देश के हिन्दू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया। यहां साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने चटगांव में हिन्दू समुदाय के सदस्यों पर कथित हमले की निंदा की। 
ALSO READ: बांग्लादेश में फिर बवाल, इस्कॉन को बताया आतंकवादी समूह, हिन्दू समुदाय नाराज
उन्होंने कहा कि यह तनाव सोशल मीडिया पर “भड़काऊ पोस्ट” का परिणाम था। जायसवाल ने कहा कि भारत बांग्लादेश सरकार से ऐसे चरमपंथी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने और बांग्लादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील करता है।

हिन्दू संगठनों का विरोध प्रदर्शन : बांग्लादेश मीडिया में छपी खबर के मुताबिक घटना मंगलवार शाम की है। सुबह हिन्दू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन रात 10 बजे फिर से अचानक पुलिस और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) के जवानों ने हजारी गली इलाके में छापेमारी की। आरोप है कि इस दौरान स्थानीय हिन्दुओं के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। हजारी गली इलाके में करीब 25,000 लोग रहते हैं, इनमें 90% हिन्दू समुदाय के हैं। इनपुट भाषा (Symbolic picture)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी