Under 19 वनडे विश्वकप में अफगानिस्तान कर रही है कमाल, फाइनल से बस एक कदम है दूर
सोमवार, 31 जनवरी 2022 (19:12 IST)
नॉर्थ साउंड (एंटीगा): अफगानिस्तान की टीम अंडर-19 विश्व कप के लिए देर से पहुंची जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को उसके ग्रुप चरण के मुकाबलों का कार्यक्रम बदलना पड़ा लेकिन टीम ने सेमीफाइनल में पहुंचकर खेल की वैश्विक संचालन संस्था के कार्यक्रम में बदलाव के फैसले को साबित किया और अब टीम मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी।
अफगानिस्तान की टीम को अपने देश में कई मसलों का सामना करना पड़ा है जिसमें जंग भी शामिल है।खासकर तालिबान के कब्जे के बाद यह समझा जा रहा था कि अफगानिस्तान में खेल का भविष्य नगण्य होगा। लेकिन कम से कम पुरुष क्रिकेट इस देश में अब तक जीवित है और निरंतर आगे बढ़ रहा है।
सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम भले ही पिछले साल के टी-20 विश्वकप में बड़ी टीमों के हराने में असफल रही लेकिन अफगानिस्तान की अंडर 19 टीम पहली बार वनडे विश्वकप के फाइनल में जाने का प्रयास करेगी।
समय पर वेस्टइंडीज नहीं पहुंच पाई थी अफगानिस्तान
आईसीसी ने अफगानिस्तान टीम के लिए टूर्नामेंट के चार मैच का कार्यक्रम बदला और अब टीम अंडर-19 स्तर की शीर्ष प्रतियोगिता में सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में इंग्लैंड को हराकर इतिहास रचने की कोशिश करेगी। टीम उसी दिग्गज खिलाड़ी से प्रेरणा लेगी जिसके नाम पर स्टेडियम का नाम रखा गया है।
अफगानिस्तान की टीम कभी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में जगह नहीं बना पाई है और अगर सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हरा देती है तो इतिहास रच देगी।वीजा से जुड़े मुद्दों के कारण टीम समय पर टूर्नामेंट के लिए नहीं पहुंच सकी। टीम का अंतिम चार तक का सफर भी हालांकि कम नाटकीय नहीं रहा।
क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 134 रन ही बना सकी थी। एंटीगा के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड पर हालांकि टीम के गेंदबाजों ने जादू चलाते हुए श्रीलंका को 46 ओवर में 130 रन पर ढेर करके जीत दर्ज की।
वेस्टइंडीज की यात्रा के लिए जरूरी स्वीकृति हासिल करने के बाद अफगानिस्तान ने ग्रुप चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने 2 मैच जीते।अपने पहले मैच में अफगानिस्तान ने पपुआ न्यू गिनी को 135 रनों से हराया। हालांकि इसके बाद पड़ोसी पाकिस्तान से उसको 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद जिम्बाब्वे को अफगानिस्तान ने 109 रनों से रौंदा और फिर क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका को 4 रनों से रोमांचक अंदाज में हराकर सेमीफाइन में जगह बनाई।
अफगानिस्तान की टीम ने सिर्फ दूसरी बार अंडर-19 विश्व कप के सुपर लीग सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले 2018 में न्यूजीलैंड में भी टीम अंतिम चार में पहुंची थी।
इंग्लैंड की टीम होगी सबसे बड़ी चुनौती
इसमें कोई शक नहीं कि इंग्लैंड की टीम अफगानिस्तान की अब तक की सबसे बड़ी चुनौती होगी।इंग्लैंड की टीम को सीमित ओवरों के क्रिकेट में उसकी बल्लेबाजी की गइराई के लिए जाना जाता है। जैकब बेथेल अफगानिस्तान के गेंदबाजों के लिए मुसीबत साबित हो सकते हैं।
वारविकशर के इस आलराउंडर ने इसी मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड की जीत में अपना जलवा बिखेरा। उन्होंने 42 गेंद में 209.52 के स्ट्राइक रेट से 88 रन बनाए। अंडर-19 विश्व कप में कम से कम 50 रन बनाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाजों के बीच यह सर्वाधिक स्ट्राइक रेट है।
बारबडोस में जन्में और सर गारफील्ड सोबर्स को अपना आदर्श मानने वाले बेथेल ने टूर्नामेंट की चार पारियों में अब तक दो अर्धशतक की मदद से 201 रन बनाए हैं। उनका औसत 50.25 जबकि स्ट्राइक रेट 112.92 रहा है।
इंग्लैंड की टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ उनसे एक और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। टीम के पास हालांकि अन्य कई सक्षम खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच जिताने का दम रखते हैं।