बाबर आजम पर फूटा पाक की हार का ठीकरा, 320 रनों की चेस में खेली टेस्ट नुमा पारी

WD Sports Desk

बुधवार, 19 फ़रवरी 2025 (23:14 IST)
NZvsPAKटॉम लेथम (नाबाद 118), विल यंग (107) की शतकीय और ग्लेन फिलिप्स (61) रनों की अर्धशतकीय पारियों के बाद विलियम ओरूर्क और मिचेल सैंटनर (तीन-तीन विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन मुकाबले में पाकिस्तान को 60 रनों से हराया।
न्यूजीलैंड के 320 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और उसने 22 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये। सऊद शकील (छह) और कप्तान मोहम्मद रिजवान (तीन) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद फखर जमान और बाबर आजम ने पारी संभालने का प्रयास किया।

21वें ओवर में माइकल ब्रेसवेल ने फखर जमान (24) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। बल्लेबाजी करने आये आगा सलमान ने मोर्चा संभाला। लेकिन वो भी अधिक देर तक नही टिक सके। उन्हें नेथन स्मिथ ने आउट किया। आगा सलमान ने 28 गेंदों में (42) रनों की आतिशी पारी खेली। तय्यब ताहिर (एक) और बाबर आजम (64) को मिचेल सैंटनर ने आउट कर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। बाबर आजम ने भले ही 64 रन बनाए लेकिन उन्होंने 90 गेंदो का उपयोग किया जिससे फैंस ने उनको ही हार का कारण माना।

ALSO READ: पाकिस्तान के कराची स्टेडियम में लहराया तिरंगा, PCB को टेकने पड़े घुटने

BABAR AZAM SCORED 64 (90) AT 71.11 STRIKE RATE IN A 320 RUN CHASE.  pic.twitter.com/6QHfA86SwD

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 19, 2025

Babar Azam creating records in a 320 run chase. pic.twitter.com/w6ef15Xizk

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 19, 2025

A disappointed Pakistani fan with Babar Azam poster at Karachi stadium. pic.twitter.com/XofiLUi4ml

— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 19, 2025
 शाहीन शाह अफरीदी (14)रन बनाकर आउट हुये। तेजी के साथ रन बना रहे खुशदिल शाह (69) को विलियम ओरूर्क ने आउटर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया। हारिस रउफ़ (19) रन बनाकर नौवें विकेट के रूप में आउट हुये । इसके बाद 47वें ओवर में दूसरी गेंद पर मैट हेनरी ने नसीम शाह (13) को बोल्ड कर पाकिस्तान की पारी का 260 रनों के स्कोर पर अंत कर दिया।

न्यूजीलैंड की ओर से विलियम ओरूर्क और मिचेल सैंटनर ने तीन-तीन बल्लेबाजों को आउट किया। मैट हेनरी ने दो बल्लेबाजों को आउट किया। माइकल ब्रेसवेल और नेथन स्मिथ को एक-एक विकेट मिला।


ALSO READ: 'भाईजान ये स्टंप्स कब होगा?' बाबर आजम की पारी पर मीम्स देख हंसते हंसते दुखने लगेगा आपका पेट

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी