अजमतुल्लाह ने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 7 छक्के जमाए जिससे एशियाई चैंपियन ने हेगले ओवल में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेटों पर 309 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। ऑफ स्पिनर मुजीब (14 रन देकर 4 विकेट) और लेग स्पिनर कैस (33 रन देकर 4 विकेट) की बदौलत उसने न्यूजीलैंड की टीम को 107 रनों में समेट दिया।
अफगानिस्तान की टीम सोमवार को होने वाले पहले सेमीफाइनल में 3 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। इस नतीजे का मतलब है कि 3 एशियाई टीमें सेमीफाइनल में खेलेंगी जिसमें पाकिस्तान ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया है और अब 2 अन्य दक्षिण एशियाई टीमों (भारत और बांग्लादेश) के बीच मैच के विजेता का इंतजार है, जो शुक्रवार को अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगी।
अफगानिस्तान की ओर से 4 अर्द्धशतकीय पारियां बनीं। सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज (67 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के से 69 रन) और इब्राहीम जद्रान (98 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के से 68 रन) ने अंडर-19 विश्व कप में पहली शतकीय साझेदारी निभाई। महज 20 ओवरों में 117 रनों की भागीदारी के बाद बाहिर शाह (72 गेंदों में 4 चौके से नाबाद 67 रन) ने मजबूत पारी खेलकर सुनिश्चित किया कि मध्य के ओवरों में लय धीमी नहीं हो जिससे टीम ने विशाल स्कोर बनाया।
न्यूजीलैंड की टीम में टूर्नामेंट के सर्वाधिक रन जुटाने वाले 4 खिलाड़ियों में से 3 शामिल थे, लेकिन कोई भी धमाल नहीं कर सका। जैकब भुला (5), फिन एलेन (13) और रचिन रवीन्द्र (0) जरूरत के समय लंबी पारी नहीं खेल सके। टीम ने 7वें ओवर में 20 रनों में 4 विकेट खो दिए और बुरी तरह हार गई। (भाषा)