वेलिंगटन। गेंदबाजों के कमाल के बाद सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो की उम्दा पारी से न्यूजीलैंड ने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सोमवार को यहां पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। टी-20 की शीर्ष 2 टीमों के बीच हुए इस मैच में मुनरो ने नाबाद 49 रनों की पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड ने 106 रनों के लक्ष्य को 25 गेंद शेष रहते 3 विकेट पर 106 रन बनाकर हासिल कर लिया।
पिछले 2 महीनों में सभी प्रारूपों में यह न्यूजीलैंड की लगातार 13वीं जीत है। टीम ने इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी-20 श्रृंखलाएं जीतीं।