विराट कोहली को बोर्ड ने दिया वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज से आराम, बुमराह भी बाहर
गुरुवार, 14 जुलाई 2022 (14:46 IST)
बीसीसीआई ने गुरुवार को इस महीने के अंत में कैरेबियन में होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम की घोषणा की, जिसमें विराट कोहली, युज़वेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल नहीं हैं। 18 सदस्यीय भारतीय दल की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। केएल राहुल को दल में जगह दी गई है लेकिन इससे पहले उन्हें अपनी फ़िटनेस साबित करनी होगी।
पिछले साल नवंबर में न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध आख़िरी बार टी20 टीम का हिस्सा रहे रविचंद्रन अश्विन की इस प्रारूप में वापसी हुई है। उनके अलावा स्पिन गेंदबाज़ी का भार कुलदीप यादव (फ़िटनेस साबित करने के बाद), रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के कंधों पर होगा। वनडे सीरीज़ से आराम मिलने के बाद हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले खेलेंगे।
अपनी तेज़ गति से सभी को प्रभावित करने वाले उमरान मलिक को इस टीम में जगह नहीं मिल पाई है। चयनकर्ताओं ने बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को तरजीह दी है जो भुवनेश्वर कुमार, आवेश ख़ान और हर्षल पटेल के साथ तेज़ गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी संभालेंगे।
आयरलैंड में अपना टी20 डेब्यू करने वाले उमरान इंग्लैंड के ख़िलाफ़ हुई टी20 सीरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा थे। नॉटिंघम में खेले अपने इकलौते मैच में उन्होंने 56 रन देकर एक विकेट झटका था, वहीं अर्शदीप ने सीरीज़ के पहले मैच में पदार्पण करते हुए अपनी लेट स्विंग से बल्लेबाज़ों को तंग किया और 18 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।
बुमराह को इस सीरीज़ के लिए आराम दिया गया है। साथ ही कोहली आगामी टी20 विश्व कप के लिए टीम की योजनाओं का हिस्सा हैं। इंग्लैंड सीरीज़ से पहले रोहित ने ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रहे कोहली का समर्थन किया था।
ईशान किशन को बैकअप ओपनर और बैकअप विकेटकीपर की तरह चुना गया है। जून में जर्मनी जाकर स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाने के बाद राहुल फ़िलहाल बेंगलुरु में स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हैं।
राहुल जून महीने की शुरुआत से टीम से बाहर हैं। दक्षिण अफ़्रीका के विरुद्ध टी20 सीरीज़ से बाहर रहने के बाद उन्हें एजबेस्टन टेस्ट के लिए चुना गया था, हालांकि चोट ठीक नहीं होने के कारण उन्हें मैच से बाहर रहना पड़ा और उनकी सर्जरी हुई।
इससे पहले राहुल अपनी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2022 के प्लेऑफ़ तक लेकर गए थे। 15 मैचों में उन्होंने 51.33 की औसत और 135.38 के स्ट्राइक रेट से 616 रन बनाए थे। आईपीएल 2022 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में केवल जॉस बटलर उनसे आगे थे।
आयरलैंड के विरुद्ध अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले दीपक हुड्डा को कोहली की अनुपस्थिति में टीम में बरक़रार रखा गया है। साथ ही दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर और हाल ही में शतकवीर बने सूर्यकुमार यादव भी टीम में बने हुए हैं।
वेस्टइंडीज़ दौरे की शुरुआत तीन मैचों की वनडे सीरीज़ से होगी जहां शिखर धवन भारतीय कप्तान होंगे। इसके बाद टी20 सीरीज़ का पहला मैच 29 जुलाई को ट्रिनिडैड में जबकि अगले दो मुक़बाले सेंट किट्स में खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमें फ़्लॉरिडा के लिए रवाना होंगी जहां अंतिम दो मैच आयोजित किए जाएंगे।
Rohit Sharma (C), I Kishan, KL Rahul*, Suryakumar Yadav, D Hooda, S Iyer, D Karthik, R Pant, H Pandya, R Jadeja, Axar Patel, R Ashwin, R Bishnoi, Kuldeep Yadav*, B Kumar, Avesh Khan, Harshal Patel, Arshdeep Singh.
*Inclusion of KL Rahul & Kuldeep Yadav is subject to fitness.