बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से मिली शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली को फैंस से एक बार फिर क्रिटिसिज्म से घेर लिया था, मांगें उठने लगी थी कि विराट को रिटायरमेंट ले लेना चाहिए, वे अब 'Finished' हैं, वे टीम में रहकर टीम को बर्बाद कर रहे हैं, यहाँ तक कि कुछ डाई हार्ड फैंस ने यह तक कहा कि इतने क्रिटिसिज्म से बीच विराट को डिफेंड कर पाना उनके लिए मुश्किल है, क्योंकि उनके पास डिफेंड करने के लिए कोई फैक्ट और फिगर ही नहीं बचे थे जिसे दिखाकर वे उनका मुँह बंद कर सकतें, उल्टा विराट कोहली लगातार एक ही ढंग में आउट होकर आलोचकों को बोलने के लिए चीज़ें दे रहे थे, 9 में से 8 पारियों में वे ऑफ स्टंप की गेंद को छेड़ते हुए आउट हुए हैं।