रिकॉर्ड 42 बार मुंबई ने जीती रणजी ट्रॉफी, अजिंक्य की अगुवाई में मिली जीत

WD Sports Desk

गुरुवार, 14 मार्च 2024 (13:54 IST)
घरेलू क्रिकेट की दिग्गज मुंबई ने आठ साल का इंतजार खत्म करते हुए अपना ही रिकॉर्ड बेहतर करके 42वीं बार रणजी ट्रॉफी खिताब जीता। फाइनल के पांचवें और आखिरी दिन मेजबान ने विदर्भ को 169 रन से हराया।टूर्नामेंट के इतिहास में 90 में से 48वीं बार मुंबई फाइनल में पहुंची थी। वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए फाइनल का नतीजा लगभग उसी समय तय हो गया था जब विदर्भ को 538 रन का लगभग नामुमकिन सा लक्ष्य मिला था।

गौरतलब है कि यह मुंबई की 42वीं रणजी खिताबी जीत है। उनसे नीचे सिर्फ कर्नाटक और दिल्ली की टीमें हैं जिन्होंने 8 और 7 बार यह खिताब अपने नाम किया है। 


विदर्भ के कप्तान अक्षय वाडकर (102) और हर्ष दुबे (65) ने हालांकि पूरे पहले सत्र में मुंबई के गेंदबाजों को परेशान किया। विदर्भ ने पांच विकेट पर 248 रन से आगे खेलना शुरू किया था और उसे 290 रन और चाहिये थे। विदर्भ की टीम 368 रन पर आउट हो गई।वाडकर ने इस साल पहला शतक जड़ने के साथ ही सत्र में 600 रन का आंकड़ा भी पार किया। वहीं दुबे ने प्रथम श्रेणी कैरियर में दूसरा अर्धशतक जमाया । दोनों ने 194 मिनट और 255 गेंद तक चली साझेदारी निभा ।




Dhawal Kulkarni takes the final wicket as they beat Vidarbha by 169 runs in the @IDFCFIRSTBank #RanjiTrophy #Final in Mumbai

Brilliant performance from the Ajinkya Rahane-led side

Scorecard  https://t.co/k7JhkLhgT5 pic.twitter.com/Iu458SZF2F

— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 14, 2024
दूसरे सत्र का खेल शुरू होने के कुछ देर बाद ही वाडकर को तनुष कोटियान ने आउट किया। कोटियान ने 95 रन देकर चार विकेट लिये। यह साझेदारी टूटने के बाद विदर्भ की हार पर लगभग मुहर लग गई। विदर्भ दो बार खिताब जीतने के बाद तीन बार फाइनल हार गया है।

तुषार देशपांडे ने शॉर्ट गेंद पर दुबे को आउट किया। दुबे ने 128 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 65 रन बनाये। देशपांडे ने ही आदित्य सरवटे को भी पवेलियन भेजा।कोटियान ने यश ठाकुर (छह) के रूप में चौथा विकट लिया। वहीं अपने कैरियर का आखिरी मैच खेल रहे धवल कुलकर्णी ने उमेश यादव का विकेट लेकर विदर्भ की पारी का पटाक्षेप किया।



The @ajinkyarahane88-led Mumbai beat the spirited Vidarbha to win their 42nd #RanjiTrophy title

Scorecard  https://t.co/L6A9dXXPa2#Final | #MUMvVID | @IDFCFIRSTBank | @MumbaiCricAssoc pic.twitter.com/pZITukmm84

— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 14, 2024

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी