खुशखबरी! अक्षर पटेल हुए फिट, खेल सकेंगे दूसरा टेस्ट

गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021 (23:35 IST)
चेन्नई: लेफ्ट आर्म स्पिन आलराउंडर अक्षर पटेल पूरी तरह फिट घोषित कर दिए गए हैं और अब वह इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में शनिवार से होने वाले दूसरे टेस्ट में चयन की उपलब्ध हैं।
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरूवार रात एक बयान जारी कर यह जानकारी दी । पटेल का आज फिटनेस टेस्ट हुआ जिसके बाद उन्हें फिट घोषित कर दिया गया जिससे अब वह दूसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध हैं।
 
अक्षर को पहले टेस्ट की पूर्वसंध्या पर बाएं घुटने में दर्द के कारण आखिरी मौके पर मैच से हटाना पड़ा था। अक्षर ने दूसरे टेस्ट के लिए नेट पर गेंदबाजी अभ्यास शुरू कर दिया था।अक्षर पटेल की चोट के कारण टीम में शामिल हुए शाहबाज नदीम ने चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में 167 रन देकर 2 विकेट लिए। दूसरी पारी में भी वह इतने ही विकेट 66 रन देकर ले पाए।

राष्ट्रीय चयन समिति ने पहले टेस्ट में खेलने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम और लेग स्पिनर राहुल चाहर को टीम से हटा लिया है और उन्हें वैकल्पिक खिलाड़ियों में डाल दिया है। हालांकि अक्षर पटेल के फिट हो जाने के बाद कुलदीप यादव के लिए एक बार फिर टेस्ट टीम में वापसी का सपना टूट गया है।

पटेल के फिट होने से टीम में एक अन्य गेंदबाज और बल्लेबाज की कमी नहीं खलेगी। टीम इंडिया में वह रवींद्र जड़ेजा की भूमिका निभाने की कोशिश करेंगे। और अगर वह ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो उन्हें टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में वापसी करने से इंग्लैंड नही रोक पाएगी।अक्षर ने आज दूसरे टेस्ट के लिए नेट पर गेंदबाजी अभ्यास करना शुरू कर दिया था। जिसका वीडियो बीसीसीआई के आधिकारिक हैंडल से भी ट्वीट किया गया था।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी