लंदन। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल इंग्लिश काउंटी क्रिकेट से जुड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं और वे अगस्त में डरहम के लिए छह चैंपियनशिप (प्रथम श्रेणी मैच) मैचों में खेलेंगे। कप्तान विराट कोहली (सरे), चेतेश्वर पुजारा (यार्कशर) और इशांत शर्मा (ससेक्स) के बाद अक्षर काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला करने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर हैं।
हालांकि अगर किसी कारण से रवींद्र जडेजा बाहर हो जाते हैं तो उनके नाम पर विचार किया जा सकता है। डरहम क्लब की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, अक्षर 19 अगस्त को ग्लेमोर्गन के खिलाफ उसी के मैदान पर काउंटी पदार्पण करेंगे।
टीम को इसके बाद नार्थम्पटनशर, ससेक्स, मिडिलसेक्स, लीसेस्टरशर और वारविकशर के खिलाफ मैच खेलने हैं। अक्षर ने ट्वीट किया, स्वागत के लिए @ डरहमक्रिकेट का धन्यवाद। काउंटी क्रिकेट में अपने पहले अनुभव को लेकर उत्सुक हूं।
अक्षर ने अब तक भारत के लिए 38 वनडे और 11 टी 20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश : 45 और नौ विकेट हासिल किए हैं। लंबे प्रारूप में अक्षर ने 23 प्रथम श्रेणी मैचों में 79 रन बनाने के अलावा 48.45 के औसत से 1163 रन भी बनाए हैं।