कप्तानी की शैली में बदलाव को तैयार हैं एलेस्टेयर कुक

बुधवार, 8 जुलाई 2015 (18:15 IST)
कार्डिफ। इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने कहा है कि एशेज के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए वे अपनी  कप्तानी की शैली में बदलाव के लिए तैयार हैं।
3 साल पहले इंग्लैंड की कप्तानी संभालने के बाद से कुक की अत्यधिक रक्षात्मक कप्तानी के लिए  आलोचना होती रही है। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने 2013 में अपनी सरजमीं पर एशेज जीती लेकिन  2013-14 में ऑस्ट्रेलिया में उसका सूपड़ा साफ हो गया।
 
इंग्लैंड के नए ऑस्ट्रेलियाई कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा कि एशेज फिर से हासिल करने के लिए उनकी टीम  को ईंट का जवाब पत्थर से देना होगा।
 
कुक अपनी बल्लेबाजी की शैली में बदलाव को तैयार नहीं, लेकिन कप्तानी में आक्रामकता लाने से उन्हें  कोई गुरेज नहीं। उन्होंने कहा कि कई मौकों पर बतौर कप्तान मुझे और आक्रामक होना होगा। खासकर  इन नए खिलाड़ियों के साथ।
 
उन्होंने कहा कि टीम अब बदल गई है और हमें भी तौर-तरीकों में बदलाव लाना होगा। बतौर कप्तान मुझे  ऐसी शैली अपनानी होगी, जो खिलाड़ियों को रास आए और वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें। (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें