उन्होंने अपने सभी कैच स्लिप में लिए। इंग्लैंड के पिछले 1019 टेस्ट मैचों में 23 अवसरों पर किसी खिलाड़ी ने एक पारी में 4 कैच लिए, लेकिन कोई भी 5 कैच नहीं ले पाया था। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पिछले साल लॉर्ड्स में आयरलैंड के खिलाफ पारी में 4 कैच लिए थे।