11.5 करोड़ रुपए में बैंगलोर ने खरीदा कैरिबियाई गेंदबाज अल्जारी जोसेफ

मंगलवार, 19 दिसंबर 2023 (17:02 IST)
अल्जारी जोसेफ को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दुबई में चल रही आईपीएल नीलामी के दौरान कुल 11.5 करोड़ रुपए में अपने नाम किया। गुजरात टाइटंस के लिए पिछले 2 सत्र खेल चुके कैरिबियाई गेंदबाज अल्जारी जोसेफ इससे पहले मुंबई इंडिन्स का भी हिस्सा रहे हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक विदेशी गेंदबाज की सहायता थी जो कि मो. सिराज का साथ दे पाए। फ्रैंचाइजी ने स्टार्क और कमिंस को पाले में लाने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें अल्जारी जोसेफ से संतोष करना पड़ा।

जोसेफ ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुए दूसरे टी-20 में 39 रन देकर तीन विकेट लेकर महत्वपूर्ण प्रदर्शन किया। वेस्टइंडीज ने यह मुकाबला 10 रन से जीत लिया था।

Alzarri Joseph will be bringing the X-factor to RCB  pic.twitter.com/akziZlUYBR

— Sport360° (@Sport360) December 19, 2023

Alzarri Joseph knows IPL auction is coming
.
.#WIvENG #WIvENGonFanCode pic.twitter.com/sQpFd7C8yw

— FanCode (@FanCode) December 15, 2023

Alzarri Joseph goes to RCB for over a million USD

We salute pic.twitter.com/FFNcmGEu6D

— Caribbean Cricket Podcast (@CaribCricket) December 19, 2023
जोसेफ को अगले महीने वेस्टइंडीज के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले आराम दिया गया है। इसमें दौरे में दो टेस्ट, तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैच खेले जाने है। 17 जनवरी से एडिलेड में टेस्ट मैच शुरु होगा। जोसेफ के तीनों प्रारूपों में खेलने की संभावना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी