33 वर्षीय रायुडु ने अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है और भारत के लिए उन्होंने 45 वनडे और 6 ट्वंटी-20 मैच खेले हैं। रायुडु ने अब तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 97 मैचों में 45.56 के औसत से 6,151 रन बनाए हैं जिसमें 16 शतक और 34 अर्द्धशतक शामिल हैं। रायुडु दरअसल अब छोटे प्रारूप वनडे और ट्वंटी-20 पर ही अपना ध्यान लगाना चाहते हैं। प्रथम श्रेणी से संन्यास लेने का मतलब है कि वे अब रणजी ट्रॉफी और टेस्ट के लिए कभी उपलब्ध नहीं रहेंगे।
इस बीच हैदराबाद क्रिकेट संघ ने भी सूचित किया कि हैदराबाद के कप्तान और भारत की वनडे टीम के सदस्य रायुडु ने लंबे प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया है जिसमें रणजी ट्रॉफी भी शामिल है। वे सीमित ओवर क्रिकेट पर ध्यान लगाना चाहते हैं। वे छोटे प्रारूप के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों में खेलना जारी रखेंगे।