चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज ने भारत पाकिस्तान के युद्ध के बीच महात्मा गांधी का कथन, An eye for an eye makes the whole world blind ट्वीट करके मुसीबत मोल ले ली। उनके इस ट्वीट को बहुत ट्रोल किया गया।
हालांकि अंबाती रायडू ने मामला बिगड़ता देख एक और ट्वीट किया जिसमें इस पंक्ति के बाद लिखा था कि यह कहना कमजोरी नहीं बल्कि बौद्धिकता का संदेश है। न्याय की आशा में मानवता नहीं खोनी चाहिए। देशप्रेम और शांति एक साथ आगे बढ़ सकती है।
“An eye for an eye makes the whole world blind.”
Lets remember — this isnt a call for weakness, but a reminder of wisdom.
Justice must stand firm, but never lose sight of humanity.
We can love our nation fiercely and still hold compassion in our hearts.
Patriotism and peace can…
रायडू ने भारत की ओर से 55 मैच खेलते हुए 47.06 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 3 शतकों और 10 अर्धशतकों की मदद से 1694 रन बनाए।हालांकि मध्यमक्रम के इस बल्लेबाज को भारत की ओर से ज्यादा क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला फिर भी जब-जब भी उन्हें ब्लू ब्रिगेड की ओर से खेलने का मौका मिला, उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया। उनकी गिनती देश के अच्छे क्रिकेटरों में होती थी।
38 वर्ष के इस खिलाड़ी ने हाल ही में फ्रैंचाइजी क्रिकेट से संन्यास लिया था और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से साल 2019 में वह संन्यास ले चुके थे। टी20 क्रिकेट में वह सीएसके का अभिन्न अंग रहे। रायुडू ने 203 आईपीएल मैच खेलकर 4348 रन बनाये हैं जिसमें एक शतक शामिल है। उन्होंने कुछ समय के लिये मुंबई इंडियंस में विकेटकीपर की भूमिका भी निभाई थी।टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2018 में आया जब उन्होंने लगभग 150 की स्ट्राइक-रेट से 602 रन बनाये थे।
उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड में हुए विश्व कप के लिए रायुडू को टीम इंडिया में नहीं चुना गया था। शिखर धवन के चोटिल होने के बाद भी उन्हें बैक-अप के तौर पर भी नहीं चुना गया। इस बात है नाराज होकर उन्होंने क्रिकेट से अलविदा कह दिया था। हालांकि 2 महीने बाद ही अपने निर्णय से पलटकर वह हैदराबाद के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने लग गए थे।