धर्मशाला की सर्द मौसम में इंग्लैंड और उनके प्रशंसकों को लग रहा घर जैसा माहौल

WD Sports Desk

मंगलवार, 5 मार्च 2024 (18:57 IST)
INDvsENG भारत दौरे पर नतीजे इंग्लैंड के अनुरूप नहीं रहे लेकिन उनके प्रशंसकों के समर्थन में कोई कमी नहीं आयी है और इस गुरुवार से शुरू हो रहे पांचवें टेस्ट मैच के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक यहां पहुंचे हैं।

टेस्ट मैच शुरू होने से दो दिन पहले ही हजारों की संख्या में प्रशंसक इस पर्वतीय शहर में पहुंच गये है। बार्मी आर्मी ने श्रृंखला के दौरान इंग्लैंड के प्रशंसकों को लगातार सहायता प्रदान की है, लेकिन हिमालय की खूबसूरत पृष्ठभूमि के बीच टेस्ट क्रिकेट देखने की संभावना ने उनके और अधिक प्रशंसकों को आकर्षित किया है।

दिल्ली हवाई अड्डे से धर्मशाला के लिए सुबह की तीन उड़ानें  इंग्लैंड के प्रशंसकों से भरी थी। इनमें से एक विमान में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कुछ भारतीय प्रशंसकों के साथ मौजूद थे।गग्गल हवाई अड्डे पर पहुंचने पर इंग्लैंड के प्रशंसक पृष्ठभूमि में बर्फ से ढके पहाड़ों को देखकर आश्चर्यचकित रह गए। साल के इस समय असामान्य रूप से सर्द मौसम इंग्लैंड के प्रशंसकों को घर जैसा महसूस करा रहे है।

लिवरपूल से यहां आये एक प्रशंसक ने कहा, ‘‘इस तरह का मौसम हम अप्रैल और मई में इंग्लैंड में देखते हैं। यह हमारे लिए गर्मियों की शुरुआत जैसा लगता है और हम इसे पसंद कर रहे हैं। यह जगह बिल्कुल आश्चर्यजनक है। श्रृंखला अगर 2-2 की बराबरी पर होती तो यह और रोमांचक होता।’’

प्रशंसकों के साथ इंग्लैंड के खिलाड़ियों को भी यह जगह और यहां का मैदान काफी रास आ रहा है।टीम के खिलाड़ी अभ्यास सत्र के बीच में मिलने वाले समय के दौरान यहां के बर्फ से ढके हुए पर्वतों को निहारते दिखे।अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने को तैयार जॉनी बेयरस्टो ने भी माना कि यह दुनिया के सबसे खूबसूरत मैदानों में से एक है।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह बिल्कुल आश्चर्यजनक है, मुझे नहीं लगता कि दुनिया में इससे अधिक सुंदर मैदान है। केप टाउन (न्यूलैंड्स मैदान) मेरी पसंदीदा जगहों में से एक है। लेकिन जब आप यहां के बर्फ से ढके पहाड़ों और यहां के माहौल को देखे तो यह काफी अविश्वसनीय है।’’

Walk with us to the middle...

Is this the most beautiful ground in the world? #INDvENG | #EnglandCricket pic.twitter.com/ejZvQ1dji5

— England Cricket (@englandcricket) March 5, 2024
यहां की पिच भारत के अन्य मैदानों की तरह सपाट है लेकिन सर्द मौसम के कारण तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है।HPCA के एक अधिकारी ने कहा, "जाहिर तौर पर दिन की शुरुआत में नमी के कारण तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी लेकिन बाद में यह स्पिनरों के लिए भी मददगार होगा।’’

बेयरस्टो का भी मानना है पिच से किसी भी टीम को अनुचित लाभ नहीं मिलेगा।उन्होंने कहा, ‘‘ यह दोनों टीमों के लिए अनुकूल हैं, मुझे नहीं लगता कि यह किसी एक टीम के लिए ज्यादा मददगार होगा। भारत के विश्व स्तरीय तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को देखें तो मुझे लगता है कि यह शानदार मैच होगा।’’

इस मैदान पर 2017 में खेले गये एकमात्र टेस्ट में स्पिनरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसमें पदार्पण करने वाले कुलदीप यादव ने पहली पारी में चार विकेट जबकि दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने मिलकर छह विकेट लिए थे।

The excitement for #INDvENG builds in Dharamsala #WTC25 pic.twitter.com/8oVBzAULY2

— ICC (@ICC) March 4, 2024
बेयरस्टो की तरह ही अपना 100वां टेस्ट खेलने वाले अश्विन ने भी कहा कि यहां की परिस्थितियां दोनों टीमों के लिए एक जैसी होगी।उन्होंने कहा, ‘‘ यहां काफी ठंड है। उंगलियों को सामंजस्य बिठाने में थोड़ा समय लगेगा। यह आमतौर पर मार्च की तुलना में थोड़ा अधिक ठंडा है। हमें यहां बहुत अधिक अभ्यास नहीं मिला है। यही खूबसूरती है। यहां बहुत कुछ है।’’इंग्लैंड के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने भी मैदान पर अभ्यास किया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी