एंजेलो मैथ्यूज फिर बने श्रीलंका वनडे टीम के कप्तान
मंगलवार, 9 जनवरी 2018 (18:08 IST)
कोलंबो। श्रीलंका ने 2019 विश्व कप से पहले एंजेलो मैथ्यूज को फिर एकदिवसीय क्रिकेट टीम की बागडोर सौंपी है, जबकि छह महीने पहले ही इस हरफनमौला ने कप्तानी छोड़ी थी।
श्रीलंका क्रिकेट का यह फैसला हैरानीभरा रहा। मैथ्यूज ने लगातार चोटों के कारण जुलाई में तीनों प्रारूपों में कप्तानी छोड़ दी थी।
श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष तिलंगा सुमतिपाला ने कहा कि बोर्ड ने मैथ्यूज से कहा कि नए कोच चंदिका हाथुरूसिंघा और चयनकर्ताओं से मिलकर वह अपन फैसले पर पुनर्विचार करें।
मैथ्यूज ने कहा, यह देश के लिए है और हमें 18 महीने बाद होने वाले विश्व कप से पहले टीम को स्थिरता की ओर ले जाना है। दिनेश चांदीमल टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे। (भाषा)