Who is Ankit Chatterjee : अंकित चटर्जी (Ankit Chatterjee) ने बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के अपने डेब्यू मैच में हरियाणा के अनुभवी तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) के खिलाफ शानदार कवर ड्राइव लगाकर अपना खाता खोला तो इससे पूर्व दिग्गज सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की यादें ताजा हो गईं क्योंकि यह किशोर वामहस्त बल्लेबाज भारत के पूर्व कप्तान को पछाड़कर इस राज्य के लिए रणजी खेलने वाला सबसे युवा खिलाड़ी बन गया।
अंकित ने कल्याणी में मैच के बाद अपने सिग्नेचर शॉट (Cover Drive) के बारे में कहा, यह मेरे लिए बिल्कुल सामान्य था और कल रात मुझे अच्छी नींद भी आई। मैं आक्रामक होने के बारे में नहीं सोच रहा था लेकिन गेंद उस शॉट के लायक थी, इसलिए मैंने ऐसा किया।