भुवनेश्वर और शिखर धवन को बड़ा झटका, किस खिलाड़ी के साथ हुआ किस श्रेणी का अनुबंध...

शुक्रवार, 8 मार्च 2019 (07:58 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिक्रेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उस समय बड़ा झटका लगा जब बीसीसीआई ने इन दोनों दिग्गजों को ए प्लस श्रेणी से बाहर कर दिया है। 
 
बीसीसीआई ने गुरुवार देर रात टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए वार्षिक अनुबंध की घोषणा की। नए अनुबंध के मुताबिक कप्तान विराट कोहली, एक दिवसीय उपकप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें ए प्लस श्रेणी में रखा गया है।
 
भुवनेश्वर और धवन को जहां ए प्लस श्रेणी से बाहर कर दिया गया है वहीं युवा विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत को ए श्रेणी में जगह दी गई है।  ए प्लस ग्रेड में खिलाड़ी को सात करोड़, ए ग्रेड में खिलाड़ी को पांच करोड़, ग्रेड बी में खिलाड़ी को तीन करोड़ और ग्रेड सी में खिलाड़ी को एक करोड़ रुपए सालाना दिए जाएंगे। जानिए किस खिलाड़ी के साथ हुआ किस श्रेणी का अनुबंध... 

ग्रेड ए + : कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह 
ग्रेड ए : रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत 
ग्रेड बी : केएल राहुल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या 
ग्रेड सी : केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, अंबाति रायडू, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, रिद्धीमान साहा, खलील अहमद 

महिला टीम के ग्रेड ए में मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और पूनम यादव को रखा गया है जबकि ग्रेड बी एकता बिष्ट, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडेय, दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स को जगह मिली है। ग्रेड सी में राधा यादव, डी हेमलता, अनुजा पाटिल, वेदा कृष्णमूर्ति, मानसी जोशी, पूनम राउत, मोना मेशराम, अरुंधति रेड्डी, राजेश्वरी गायकवाड, तानिया भाटिया और पूजा वस्त्रकर को रखा गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी