ENGvsIND इंग्लैंड ने बुधवार को चौथे टेस्ट मैच में बुधवार को टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया।आज यहां इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद स्टोक्स ने कहा कि उन्होंने परिस्थितियों को देखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि टीम ने ब्रेक का भरपूर उपयोग किया है और उनकी टीम एक फ्रेश माइंडसेट के साथ यह मैच खेलने उतर रही है। स्टोक्स ने कहा कि यह पारंपरिक मैनचेस्टर विकेट नजर आ रही है और उनकी टीम इसका पूरा लाभ उठाने की पूरी कोशिश करेगी।
वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा वह असमंजस की स्थिति में थे इसलिए टॉस हारना उनके लिए अच्छा है। गिल ने कहा कि उनकी टीम ने इस सीरीज में अब तक इंग्लैंड से ज्यादा सत्र अपने नाम किए हैं जो कि उनकी टीम के लिए सकारात्मक पहलू है। भारतीय कप्तान ने कहा कि यह ब्रेक उनकी टीम के लिए आवश्यक था। उन्होंने कहा कि यह पिच अच्छी है और सख्त है। टीम में तीन बदलाव हैं। बी साई सुदर्शन, शार्दुल ठाकुर और अंशुल कम्बोज आज का मैच खेल रहे हैं।
इससे पहले दीप दासगुप्ता ने अंशुल कम्बोज को डेब्यू कैप दी है। ऐसे में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कंबोज को प्रसिद्ध कृष्णा के ऊपर तरजीह दी गई है। कम्बोज ने रणजी ट्रॉफी की एक पारी में सभी 10 विकेट हासिल किए थे और ऐसा कारनामा करने वाले वह तीसरे गेंदबाज बने थे।(एजेंसी)
Here's #TeamIndia's Playing XI for the Fourth Test