भारतीय टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया है। न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ चल रही तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला का पहला टी20 मैच आशीष नेहरा अपने होमग्राउंड फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेलेंगे, जो 1 नवंबर को होना हैं। नेहरा ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि वे अब उस पड़ाव पर पहुंच गए हैं जब क्रिकेट को अलविदा कहना ही ठीक होगा। नेहरा ने बढ़ती उम्र के बावजूद पिछले कुछ सालों में बेहतरीन गेंदबाजी की है।
रिटायर्ड होने के बाद नेहरा कौन सी भूमिका में नजर आएंगे? इस पर नेहरा ने कहा कि किसी भी चीज को लेकर मैं इनकार नहीं कर सकता। कोचिंग हो या फिर क्रिकेट कमेंटरी हो, कुछ भी मैं कर सकता हूं। मैं ये नहीं कह रहा कि मैं कोचिंग या कमेंट्री नहीं कर सकता, लेकिन ये समय आने पर ही पता चलेगा। नेहरा से जब पूछा गया कि संन्यास के बाद क्या वो आईपीएल में कोच या मेंटोर बन सकते हैं तो उन्होंने कहा कि अभी तक मैंने सिर्फ 1 नवंबर तक की प्लानिंग की है उसके बाद देखुंगा कि मैं क्या करना चाहता हूं। भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वे उनकी राह में बाधा नहीं बनना चाहता।
वैसे तो सोशल मीडिया पर नेहरा लोगों के निशाने का केंद्र बनते रहे हैं लेकिन उनके रिटायरमेंट की खबर ने कई यूजर्स को इमोशनल कर दिया। उन्होंने भारतीय क्रिकेट में अपने योगदान की जमकर सराहना की। कुछ यूजर्स ने तो इस अवसर पर भावुक कमेंट भी किए। इन लोगों ने चोट के बावजूद भारतीय टीम में लगातार वापसी करने की नेहरा की इच्छाशक्ति की जमकर प्रशंसा की।