ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जेम्स फाकनर ने अपनी निजी जिंदगी का किया बड़ा खुलासा

मंगलवार, 30 अप्रैल 2019 (00:13 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर जेम्स फाकनर ने सोमवार को खुलासा किया कि वे समलैंगिक हैं। फाकनर ने अपने 29वें जन्मदिन के मौके पर यह खुलासा किया।
 
फाकनर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा कि जन्मदिन पर अपने बॉयफ्रेंड रोबजुबस्ता और अपनी मां रोस्लिन कैरोल फाकनर के साथ डिनर कर रहा हूं। 5 साल से एकसाथ।
 
इंग्लैंड के स्टीवन डेविस पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने 2011 में एक साक्षात्कार के दौरान खुलासा किया था कि वे समलैंगिक हैं।

फाकनर ने 1 टेस्ट, 69 एकदिवसीय और 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया। वे आखिरी बार अक्टूबर 2017 में ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेले। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी