एशिया कप : पाकिस्तान से पहले 'मिनी पाकिस्तान' से होगी भारत की टक्कर

मंगलवार, 18 सितम्बर 2018 (10:59 IST)
एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में भारत का सामना मिनी पाकिस्तान यानि हांग कांग से होगा। हांग कांग 'मिनी पाकिसतान' इसलिए क्योंकि इसकी 15 सदस्यीय टीम में 11 खिलाड़ी पाकिस्तान मूल के हैं।
 
 
पाकिस्तान के खिलाफ हुए अपने पहले मुकाबले में भी हांग कांग टीम में 7 पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियो को जगह दी गई थी। भारत के खिलाफ भी इस खिलाडि़यों को प्लेइंग इलेवन में रहने की पूरी उम्मीद है।
 
एशिया कप में भारत की कमान सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के हाथों में है। नियमित कप्तान विराट कोहली को चयनकर्ताओं ने आराम देने का फैसला किया है। हांग कांग की टीम भारत के मुकाबले में कमजोर टीम है और ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों की कोशिश वन-डे में अपनी लय हासिल करने की होगी। भारत हालांकि अपने विपक्षी को किसी भी तरह से हल्के में लेने की कोशिश करने से बचना चाहेगा।
 
भारत की सबसे बड़ी चिंता प्लेइंग इलेवन को लेकर होगी। उन्हें यह तय करना है कि कमजोर मानी जा रही टीम के खिलाफ वे पूरी ताकत के साथ उतरें या फिर अगले ही दिन यानी बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अहम मैच के लिए अपनी ऊर्जा को बचा कर रखने के लिए बेंच पर बैठे खिलाडि़यों को आजमाएं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी