एशिया कप : हार के बाद भड़के अफगानिस्तान के फैंस, स्टेडियम बना जंग का मैदान

गुरुवार, 8 सितम्बर 2022 (08:41 IST)
दुबई: अफगानिस्तान को सुपर 4 के बेहद रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हराकर पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में पहुंच गया। टीम के 11 नंबर के बल्लेबाज नसीम शाह ने आखिरी ओवर में 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाकर अफगानिस्तान से मैच छिन लिया। इस हार के बाद अफगानिस्तान के प्रशंसक नाराज हो गए और उन्होंने पाकिस्तान फैंस से मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते क्रिकेट ग्राउंड जंग का मैदान बन गया।
 
दरअसल यह पूरा पाकिस्तानी पारी के 19वें ओवर में शुरू हुआ। अफगानिस्तानी गेंदबाज फरीद अहमद की चौथी गेंद पर पाकिस्तान के आसिफ अली ने छक्का जड़ दिया। लेकिन अगली ही गेंद पर फरीद ने उन्हें आउट कर दिया।
 
आसिफ को आउट करने के बाद फरीद ने उन्हें कुछ कहा और दोनों खिलाड़ियों में गहमा गहमी हो गई। आसिफ ने इस पर फरीद पर बल्ला उठा दिया। अन्य खिलाड़ियों ने इस पर किसी तरह मामला शांत करा दिया।
 

This is stupidity at extreme level by Asif Ali and should be ban from the rest of the tournament, any bowler has the right to celebrate but being physical is not acceptable at all. @icc @ACCMedia1 pic.twitter.com/3ledpmM3mt

— Gulbadin Naib (@GbNaib) September 7, 2022
बहरहाल अगला ओवर फारुकी लेकर आए। उनके इस ओवर के पहली 2 गेंदों पर जैसे ही नसीम शाह ने छक्के जड़े। अफगानिस्तानी प्रशंसक नाराज हो गए और उन्होंने पाकिस्तान का समर्थन कर रहे दर्शकों से मारपीट शुरू कर दी।
 
इस मैच के बाद एक वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें अफगानिस्तान के फैंस तोड़ फोड़ करते हुए नजर आ रहे। ये लोग कुर्सियों को उठाकर फेंक रहे हैं। इसके अलावा मैदान के बाहर बैठे पाकिस्तानी फैंस के ऊपर भी अफगानिस्तान के लोगों ने हमला बोल दिया और उनके ऊपर भी जमकर कुर्सियां चलाईं।

This behavior by Afghan cricket fans is so very shameful & disappointing… @ICC must ensure all cricketing venues are safe for fans..this violent behavior cannot be allowed. Hope local authorities take action against all the culprits. Very very sad and disgusting. #AsiaCup pic.twitter.com/QGQzFoSEmn

— Fakhr-e-Alam (@falamb3) September 7, 2022
 
मैदान में हुई इस जंग से क्रिकेट प्रेमी खासे निराश है और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी